Move to Jagran APP

दावत में गरम रोटी पर हुआ बवाल, मारपीट में दूल्हे की बहन घायल, पुलिस पहुंची तो भाग खड़े हुए बवाली

आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में एक निकाह समारोह के दौरान गरम रोटी को लेकर विवाद हो गया जिसने बवाल का रूप ले लिया। दावत में आए युवकों ने खाना परोसते लोगों से मारपीट शुरू कर दी जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इस दौरान दूल्हे की बहन साहिबा घायल हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनके विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:47 AM (IST)
Hero Image
आगरा: युवकों द्वारा की गई मारपीट में घायल दूल्हे की बहन के पास जुटी महिलाएं। सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, आगरा। एत्माद्दौला के अब्बास नगर में बुधवार रात निकाह की दावत के दौरान गरम रोटी ने बवाल कर दिया। दावत खाने आ युवकों ने वहां खाना परोसते लोगों से मारपीट कर दी, जिससे बारात में आयी महिलाओं और लोगों में चीख-पुकार अफरातफरी मच गई। 

मारपीट में दूल्हे की बहन घायल हो गई। काल करने पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करते युवक भागने लगे। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। उनके विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की है।

यह है पूरा मामला

घटना बुधवार रात 10 बजे की है। अब्बास नगर नई आबादी के अंसार के निकाह की दावत चल रही थी। जिसमें अंसार के रिश्तेदार और मित्र भी शामिल होने आए थे। दावत में आए दूल्हे के परिचित दानिश, मुस्तफा और सलमान खाना खा रहे थे। 

दूल्हे अंसार पक्ष के लोग खाना परोस रहे थे, जिन पर मुस्तफा और सलमान ने गरम रोटी को लेकर तंज कर दिया। इसे लेकर विवाद हो गया। तीनाें मित्र उस समय दावत से चले गए। कुछ देर बाद तीनों अपने साथियों के साथ दावत में दोबारा पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी।

जिससे दावत अफरातफरी और महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। मारपीट में दूल्हे की बहन साहिबा घायल हो गई। दावत में मौजूद लोगों के सूचना देने पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट करते युवक भागने लगे। 

पुलिस ने आरोपी मुस्तफा और सलमान को हिरासत में ले लिया। दूल्हे की घायल बहन साहिबा को लेकर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी। 

इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने राजेंद्र त्यागी ने बताया कि आरोपियों को शांतिभंग में पाबंद किया है। दावत में गरम रोटी को लेकर विवाद हो गया था।

टोटके से दहशत में लायर्स कॉलोनी के लोग

लायर्स कॉलोनी के गिर्राज नगर वासियों की सुबह जादू टोना को लेकर दहशत में आ गई। सुबह अधिवक्ता आशुतोष की कार पर एक टोकरी रखी मिली। टोकरी में उनका 22 साल पुराने फोटो का कंप्यूटर प्रिंट एक लकड़ी का पुतला, नारियल,नींबू,सिंदूर सामान रखा था। 

एक कलश पर अधिवक्ता का नाम लिखा था और उनकी तस्वीर पर सिंदूर से क्रॉस का निशान बना था। टोकरी को देखने के बाद क्षेत्र वासी दहशत में आ गए। कुछ लोग मोहल्ले के लोगों पर शक करने लगे। अधिवक्ता के घर का सीसीटीवी खराब था। अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।