Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MBBS छात्रों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली: सिर सुरक्षित, सीने और पेट की चोटों से हुई मौत, इलाज से बच सकती थी जान

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 09:31 AM (IST)

    आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दो एमबीबीएस छात्रों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत सीने और पेट में चोट लगने से हुई। छात्रों को समय पर इलाज मिलने से जान बचने की उम्मीद थी। पिछले सप्ताह, सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरों ने प्रशिक्षण दिया था। राहगीर योजना के तहत घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

    Hero Image

    मृतक छात्र और घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के दोनों एमबीबीएस छात्रों की हादसे के बाद इलाज मिलने से जान बचने की उम्मीद बंधी रहती। पोस्टमार्टम में दोनों छात्रों के सिर सुरक्षित मिले, सीने और पेट में चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव होने से दोनों की मौत हुई।
    एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस बैच 2022 के सिद्ध् अग्रवाल और तनिष्क गुप्ता बाइक के डिवाइडर से टकराने के बाद 30 मिनट तक तड़पते रहे, इस दौरान उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो इलाज से जान बचने की उम्मीद रहती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीने और पेट में चोट से अत्यधिक रक्तस्राव आया सामने

    एसएन मेडिकल कॉलेज में इस तरह के सड़क हादसे जिनमें सीने और पेट में चोट लगती है उनके इलाज के लिए पिछले सप्ताह फियोना स्टेनली हॉस्पिटल, ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों की टीम ने प्रशिक्षण भी दिया था। घटनास्थल से खंदारी, हरीपर्वत चौराहे होते हुए एसएन इमरजेंसी तीन किलोमीटर दूर थी।

     

    सड़क दुर्घटना के घायल को भर्ती कराएं, होंगे सम्मानित


    सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज मिलना चाहिए, यह राहगीरों की मदद से ही संभव है। सीएमओ डा अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि राहवीर योजना के तहत राहगीर घायलों को अस्पताल पहुंचा सकते हैं। निजी अस्पताल में मरीज का 48 घंटे इलाज करने पर आयुष्मान योजना के तहत निर्धारित चार्ज अस्पताल को देने संबंधी शासनादेश जल्द जारी होने वाला है। साथ ही भर्ती कराने वाले को सम्मानित भी किया जाता है। इस वर्ष चार लोगों के नाम राहवीर योजना के तहत सम्मानित करने के लिए भेजे गए हैं।

    यह भी पढ़ें- हादसे में 2 MBBS छात्रों की मौत: 12वीं में 95%, परिवार के लिए बेटे ने छोड़ा था लखनऊ का कॉलेज; Inside Story

    यह भी पढ़ें- हादसे में 2 मेडिकल छात्रों की मौत: पिता बोले- तमाशबीन बने रहे लोग, दोनों बच्चों को नहीं मिला इलाज



    हादसे में घायल के साथ ये करें

     

    • जहां से खून निकल रहा है उसे कपड़े से दबाकर बंद करनी की कोशिश करें
    • एक करवट से लिटा दें, गर्दन को ज्यादा ना हिलाएं और पानी ना पिलाएं
    • जो भी वाहन उपलब्ध हो उससे नजदीक के अस्पताल पहुंचाएं


    इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

     

    1. 108 एंबुलेंस
    2. 112 पुलिस

    सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि रात में दोनों मेडिकल छात्रों के पोस्टमार्टम किए गए। दोनों के सिर में चोट नहीं मिली है। सीने में चोट से फेंफड़े फटने और पसली टूटने के साथ ही पेट में चोट से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ इससे मौत हो गई।