Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Water Supply in Agra: कर लें इंतजाम, आगरा के इन इलाकों में 14 तक नहीं आएगा नलों में पानी

    By Tanu GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 09:31 PM (IST)

    Water Supply in Agra गर्मी और उमस के बीच केदारनगर सहित कई क्षेत्रों में 14 तक नहीं होगी जलापूर्ति। बोदला-मारुति एस्टेट रोड पर 1100 एमएम की पाइप लाइन में होगा कनेक्शन। जल संस्थान की टीम टैंकरों से भेजेगी पानी।

    Hero Image
    Water Supply in Agra: आगरा में केदारनगर सहित कई क्षेत्रों में 14 तक नहीं होगी जलापूर्ति।

    आगरा, जागरण संवाददाता। जल निगम, विश्व बैंक की टीम मंगलवार से बोदला-मारुति एस्टेट रोड पर 1100 एमएम की पानी की लाइन में कनेक्शन करेगी। इससे विनय नगर और विद्या नगर पर स्थित भूमिगत जलाशय में जलापूर्ति हो सकेगी। यह कार्य मंगलवार से 14 जुलाई तक होगा। इसके चलते केदारनगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी। लोगों को दिक्कत से बचाने के लिए जल संस्थान की टीम टैंकरों से पानी की आपूर्ति करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल निगम ने एक साल पूर्व 1100 एमएम की पानी की लाइन बिछाई है। इस लाइन का अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। यह लाइन विद्या नगर और विनय नगर में बने भूमिगत जलाशयों से जोड़ी जानी है। निगम के परियोजना प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे लाइन की कनेक्शन का कार्य शुरू होगा। यह कार्य 14 जुलाई की सुबह दस बजे तक चलेगा। इस अवधि में केदारनगर, रामस्वरूप कालोनी, राम नगर, अशोक विहार सहित कई अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी। टैंकरों से पानी भेजा जाएगा।

    मटमैले पानी की आपूर्ति

    पालड़ा झाल बुलंदशहर से आगरा को सोमवार को 300 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति हुई। रिंग रोड विजय नगर, कमला नगर रोड, अशोक नगर रोड के आसपास के क्षेत्रों में मटमैले गंगाजल की आपूर्ति हुई।

    12 स्थलों पर हुए लीकेज

     सोमवार को प्रतापपुरा चौराहा सहित 12 स्थलों पर लीकेज हुए। इससे पानी का प्रेशर कमजोर रहा। संबंधित क्षेत्रों में ओल्ड ईदगाह कालोनी, दयालबाग सौ फुटा रोड, आजमपाड़ा, आवास विकास कालोनी सेक्टर चार शामिल हैं।