Water Supply: आज और कल करके रखें इंतजाम, कल शाम से नहीं होगी आगरा के इन इलाकों में जलापूर्ति
Water Supply तीन सितंबर शाम से शहर के एक चौथाई क्षेत्र में नहीं होगी जलापूर्ति। जल निगम विश्व बैंक इकाई रकाबगंज में बने नए जोनल पंपिंग स्टेशन में करेगी कनेक्शन। चार सितंबर की शाम को मिलेगा पानी संबंधित क्षेत्रों में भेजे जाएंगे टैंकर।

आगरा, जागरण संवाददाता। रकाबगंज जोनल पंपिंग स्टेशन से जुड़े शहर के एक चौथाई क्षेत्र में कल शाम से जलापूर्ति नहीं होगी। जल निगम, विश्व बैंक इकाई की टीम नए जोनल पंपिंग स्टेशन में कनेक्शन करेगी। चार सितंबर की शाम को पानी मिलने के आसार हैं। वहीं लोगों को दिक्कतों से बचाने के लिए जल संस्थान की टीम टैंकरों से पानी भेजेगी।
शहर में पेयजल आपूर्ति योजना फेज-तीन का कार्य अधिकांश हिस्से में पूरा हो गया है। इसी के तहत रकाबगंज में नया जोनल पंपिंग स्टेशन बनाया गया है। इसकी क्षमता 4300 किली लीटर है। परियोजना प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि नए पंपिंग स्टेशन की पाइप लाइन में कनेक्शन किया जाना है। तीन सितंबर की सुबह जलापूर्ति के बाद यह कार्य दस बजे से शुरू होगा जो चार सितंबर की सुबह दस बजे तक पूरा होगा। ऐसे में 24 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है। इसके चलते काला महल, बेलनगंज, गधापाड़ा, पीपल मंडी, छीपीटोला, मोती कटरा, बालूगंज, प्रतापपुरा, ईदगाह, कुतलूपुर, नामनेर, सुंदरपाड़ा, धौलपुर हाउस, सदर भट्टी, चक्कीपाट, मंटोला, औलिया रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी।
कई क्षेत्रों में नहीं हुई जलापूर्ति
गुरुवार को गोकुलपुरा, बलकाबस्ती, बाड़ा चरन सिंह, साकेत कालोनी रोड के आसपास, बोदला चौराहा के आसपास की कालोनियों में जलापूर्ति नहीं हुई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिकायतों के बाद जल संस्थान की टीम ने टैंकरों से पानी भेजा। वहीं शहरभर में 15 स्थलों पर लीकेज हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।