Aligarh News: ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से लिफ्ट में छेड़छाड़, फ्लैट में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास
अलीगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक पुजारी की 13 वर्षीय बेटी को ट्यूशन से घर लौटते समय एक व्यक्ति ने लिफ्ट में छेड़छाड़ की। आरोपी ने उसे खींचकर फ्लैट में ले जाने की कोशिश की और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने शोर मचाकर अपनी जान बचाई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। ट्यूशन पढ़ने गई पुजारी की बेटी से अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि आरोपी छात्रा को खींचकर फ्लैट में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। जैसे-तैसे उसने अपनी जान बचाई।
इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत किया। घटना क्वार्सी क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाले व्यक्ति मंदिर में पुजारी हैं। उनकी 13 वर्षीय बेटी स्वर्ण जयंती नगर स्थित अपार्टमेंट में ट्यूशन पढ़ती है। बुधवार शाम को रोज की तरह किशोरी ट्यूशन से पढ़ने के बाद लिफ्ट से उतर रही थी। तभी अपार्टमेंट में रहने वाले संजय अग्रवाल ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी।आरोप है कि फ्लैट के कमरे में खींचकर ले गया। वहां उसके साथ जबरदस्ती की। किशोरी ने शोर मचाया और बामुश्किल स्वयं को उसके चंगुल से छुड़ाकर भागी। बाहर आकर उसने अपने माता-पिता को सूचना दी, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए।
हंगामा करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। देररात पुजारी की ओर से तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा ने बताया कि संजय के विरुद्ध छेड़छाड़ व पॉक्सो की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
शादी समारोह से पति के साथ लौट रही महिला का पर्स लूटा
शादी समारोह से पति संग स्कूटी से लौट रही महिला का मीनाक्षी पुल पर बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूट लिया। पति ने बदमाशों का पीछा भी किया, मगर वे फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
जयगंज की सपना सक्सेना पत्नी प्रभात कुमार मंगलवार रात को रामघाट रोड स्थित होटल में आयोजित समारोह में गई थीं। देररात 12 बजे पति के साथ लौट रही थीं। मीनाक्षी पुल से दुबे के पड़ाव की तरफ उतरते समय पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो युवकों ने पीछा शुरू कर दिया। पीछे बैठे युवक ने धारदार हथियार से साड़ी पर वार किया। इससे पल्लू कट गया।
इसी दौरान आरोपी ने हाथ में लगा पर्स खींच लिया और फरार हो गए। इसमें 10 हजार रुपये नकद, अलग-अलग लिफाफों में साढ़े तीन हजार रुपये व मोबाइल फोन रखा था। पति ने रामलीला मैदान ने उनका पीछा किया, मगर आरोपी नजर नहीं आए। इंस्पेक्टर गांधीपार्क एसपी सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।