UP News: मतगणना के चलते अलीगढ़ में रूट डायवर्जन, आज बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक वाहनों पर बैन
Khair Assembly Result 2024 Route Divert मतगणना के चलते अलीगढ़ में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कानपुर एटा की तरफ से आने वाले वाहन बौनेर तिराहा से परिवर्तित होकर निकलेंगे। आगरा हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन आगरा पुल के नीचे से मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन मथुरा पुल के नीचे से सारसौल चौराहा से आने वाले वाहन सारसौल चौराहे से परिवर्तित होंगे।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। धनीपुर मंडी में मतगणना को लेकर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हैं। मंडी परिसर व उसके बाहर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इधर, शनिवार सुबह छह बजे से मार्ग मतगणना की समाप्ति तक परिवर्तित रहेगा। इस दौरान बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
मतगणना को लेकर शनिवार को सुबह छह बजे से समाप्ति तक यातायात मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके तहत बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा। यहां कोई भी प्रवेश हो सकेगा।
एटा चुंगी चौराहा आने वाले सभी वाहनों पर लगा प्रतिबंध
कानपुर, एटा की तरफ से बौनेर तिराहा होते हुए एटा चुंगी चौराहा आने वाले समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन, रोडवेज बसें आदि प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा से परिवर्तित होकर निकलेंगे। आगरा, हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन आगरा पुल के नीचे से, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन मथुरा पुल के नीचे से, सारसौल चौराहा से आने वाले वाहन सारसौल चौराहे से परिवर्तित होंगे।
कासगंज−एटा की ओर यहां से गुजरेंगे वाहन
अतरौली, नरौरा, रामघाट रोड से आने वाले वाहन अवंतीबाई चौराहा (अतरौली) से छर्रा, गंगीरी होते हुए कासगंज, एटा की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को अतरौली चौराहे से अलीगढ़ की ओर आना है, वे छर्रा, गंगीरी, पनेठी हुए आएंगे। कमालपुर कट से एटा चुंगी चौराहे को आने वाले वाहन कमालपुर कट से हाईवे पर होकर निकाले जाएंगे। महेशपुर तिराहे से समस्त प्रकार के भारी वाहन क्वार्सी चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन एफएम टावर, नगला पटवारी बरौला बाइपास होते हुए सारसौल, नादापुल, पुराना बाइपास नाला रोड व नया बाइपास खेरेश्वर होते हुए निकलेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।