Katehari bypoll results 2024: किसके सिर बंधेगा कटेहरी का ताज? कुछ घंटों में होगा साफ; जानें किसके बीच है टक्कर?
UP by election result विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है। फैसले का इंतजार है। कुल 425 बूथों के वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। 31 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। ईवीएम और पोस्टल बैलेट से आए जनादेश से हार-जीत का परिणाम घोषित होगा। मतगणना में कुल 24 टीमों में अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। Katehari Upchunav result: विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर रही है। मतदान होने तक दोनों दलों की नजर मतदाताओं पर गड़ी रही। अब फैसले का इंतजार है। वोटों की गिनती के साथ ही रुझान आने लगेंगे और ये भी साफ हो जाएगा कि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में किसका दबदबा है।
कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 425 बूथों के वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। 31 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। ईवीएम और पोस्टल बैलेट से आए जनादेश से हार-जीत का परिणाम घोषित होगा। मतगणना में कुल 24 टीमों में अफसरों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना में लगे कुल 95 कार्मिकों को वोटों की गिनती और अभिलेखों को तैयार करने के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षित किया गया।
मैदान में 11 प्रत्याशी, भाजपा-सपा के बीच सीधा मुकाबला
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव (Katehari UP Upchunav result) में 20 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया था। 23 नवंबर को मतगणना होगी और परिणाम सामने आएगा। इस सीट पर 11 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। सभी ने चुनावी दंगल में बाजी मारने के लिए जमकर मेहनत का दावा किया है, लेकिन मतदान के बाद जो बातें सामने आईं, उसमें मुख्य मुकाबला एनडीए गठबंधन से भाजपा के धर्मराज निषाद (dharmraj nishad), इंडिया गठबंधन से सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा (shobhawati verma) और बसपा के अमित वर्मा (Amit verma) के बीच बताया गया।किसके सिर कटेहरी बंधेगा ताज?
चर्चाओं में तीनों दलों के बीच त्रिकोणीय टक्कर की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, चर्चाओं में लोग भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला मान रहे हैं। मतदाताओं के अपने मत की ताकत और कीमत को अहसास कर सजगता और एकजुटता से मतदान ने सभी को संशय में कर रखा है। ताज किसके सिर बंधेगा? इसे लेकर सभी को मतगणना का बेसब्री से इंतजार है।ईवीएम पर पहरा
विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के उप चुनाव में भाजपा (BJP) और सपा (Samajwadi Party) के बीच कांटे की टक्कर रही। मतदान होने तक दोनों दलों की नजर मतदाताओं पर गड़ी रही। गांवों में डेरा रहा और घर-घर संग मतदाता को सहेजने में प्रत्याशी व कार्यकर्ता लगे रहे। चुनावी परिदृश्य का दूसरा पहलू अब मतदाता और गांव से निकल कर स्ट्रांग रूम पर पहुंच गया है। गांवों में पहरा देने वाले प्रत्याशी, पदाधिकरी और कार्यकर्ता अब मतदाता को छोड़कर मतदान की ईवीएम की पहरेदारी में रतजगा करते रहे।
यह भी पढ़ें: Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां में कौन बनेगा नया विधायक, सपा-भाजपा में कड़ी टक्कर; पढ़ें Live Updates
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।