राम मंदिर निर्माण में कितने करोड़ रुपये हुए खर्च? अनुमानित लागत आई सामने, जल्द पूरा होगा दूसरी मंजिल का काम
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस महीने के अंत तक मंदिर के भूतल और द्वितीय तल का निर्माण पूरा हो जाएगा। 161 फीट ऊंचे शिखर का निर्माण भी जारी है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अब तक 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और निर्माण पूरा होने तक 1600 से 1800 करोड़ रुपये लगने का अनुमान है।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। करीब आठ सौ मीटर के परकोटा सहित राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण अंतिम स्पर्श पा रहा है। इस माह के अंत तक तीन तल के मंदिर के भूतल सहित द्वितीय तल का निर्माण पूर्ण होना है। 161 फीट ऊंचे शिखर का निर्माण भी उत्तरोत्तर प्रगति पर है। शिखर में 55 हजार घन फीट पत्थर संयोजित किया जाना शेष रह गया है।
परकोटा में आठ लाख 20 हजार घन फीट पत्थर प्रयुक्त होने के अनुमान के मुकाबले चार लाख घन फीट पत्थर तय मानक के अनुसार यथास्थान संयोजित किए जा चुके हैं। आधा परकोटा निर्मित हो चुका है।
900 करोड़ हो चुके हैं खर्च
परकोटा के छह एवं सप्तर्षियों के सात मंदिर सहित शेषावतार मंदिर का भी निर्माण प्रगति पर है और जून 2025 तक ये सारे निर्माण पूरे करने की समय सीमा तय की गई है। इन सब कार्यों में अब तक 900 करोड़ रुपये व्यय हो चुके हैं और कार्य पूर्ण होने तक 1600 से 1800 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है।जून 2025 तक पूरा हो सकता है निर्माण कार्य
यह जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने साझा की। वह मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के संदर्भ में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।उन्होंने बताया कि पहले निर्माण पूर्ण करने की समय सीमा दिसंबर 2024 तक तय थी, किंतु कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने के चलते अब समय सीमा जून 2025 तक तय की गई है। यद्यपि उन्हें संशोधित समय सीमा में भी कार्य पूर्ण होने में संदेह है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।