Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर में ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, हादसे में तीन लोगों की मौत, शव पूरी तरह जलने से नहीं हो सकी पहचान

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 07:04 AM (IST)

    बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसे में सोनौली से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है, जिन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।    

    Hero Image

    जागरण संवाददाता बलरामपुर। बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 24 लोग घायल हुए हैं इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है। उनको इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

    यात्रियों से भरी बस सोनौली से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस बस में सभी नेपाली यात्री सवार थे। घटना बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की फुलवरिया बाईपास पर घटित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ शार्ट सर्किट

    यहां तेज रफ्तार यात्री बस नंबर यूपी 22 AT0245 को गर्म कपड़े लेकर असम की ओर जा रही ट्रक संख्या UP21DT5237 ने जोरदार टक्कर मार दी। नेपाली यात्रियों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई। बस धू-धू कर जलने लगी।

    fjdj

    शीशा तोड़कर तमाम यात्री बस से बाहर आए और अन्य यात्रियों को निकालने की कोशिश की। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई और आग बुझाकर यात्रियों को बाहर निकाला घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

    fjdj

    टक्कर में कपड़ों से लदे ट्रक में भी आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया। बस में सवार अधिकांश लोग नेपाल के थे। बस चालक व कंडक्टर का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतकों के शव पूरी तरह से जल जानें के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी है।