बाराबंकी में सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ी बस, अयोध्या दर्शन करने जा रहे जंबूरी में शामिल चार बच्चे घायल
Accident in Barabanki : स्काउट-गाइड के बच्चों के लिए अयोध्या दर्शन कार्यक्रम भी निर्धारित था। लगभग 55 सदस्य, जिनमें पांच अध्यापक और 39 बच्चे शामिल थे। अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटना उस समय हुई जब बस के आगे सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा मिला।

बस की रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टक्कर हो गई।
संवाद सूत्र, जागरण, बाराबंकी : लखनऊ में आयोजित 19वें राष्ट्रीय जंबूरी प्रतियोगिता में शामिल होने आए स्काउट-गाइड के बच्चों से भरी बस गुरुवार को अयोध्या दर्शन के लिए जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गई।
अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन को जा रहे स्काउट-गाइड के बच्चों की बस टोल प्लाजा के लेन पर बैरियर खुलने पर बढ़ रहे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। यह हादसा बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुआ, जिसमें चार बच्चों सहित चालक घायल हो गया। सभी बच्चे तमिलनाडु के रहने वाले हैं, जो सीएचसी बनीकोडर में उपचार कराकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
लखनऊ से अयोध्या जा रही एक बस जैदपुर के अहमदपुर टोल प्लाजा पर आगे जा रहे ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। इस बस में तमिलनाडु से आए स्काउट-गाइड के सवार थे, जिसमें से चार कैडर सहित बस चालक घायल हो गए। तमिलनाडु के विरुधु नगर जिला निवासी 12 वर्षीय वैष्णवी आर, 14 वर्षीय वेलमुर्गन, 13 वर्षीय रामणाएम और 12 वर्षीय दीपन सहित बस चालक संतोष कुमार शामिल हैं। बस में स्काउट-गाइड के 40 बच्चे सवार थे, जो लखनऊ से अयोध्या धाम श्रीराम के दर्शन को जा रहे थे।
स्काउट-गाइड के बच्चों के लिए अयोध्या दर्शन कार्यक्रम भी निर्धारित था। लगभग 55 सदस्य, जिनमें पांच अध्यापक और 39 बच्चे शामिल थे। अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। दुर्घटना उस समय हुई जब बस के आगे सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा मिला। अचानक ब्रेक नहीं लग पाने के कारण बस ट्रक से जा भिड़ी। इससे चार बच्चों को चोटें आईं।

जैदपुर पुलिस ने घायलों को सीएचसी बनीकोडर भेजा, जहां मामूली रूप से घायल बच्चों को उपचार के बाद वापस भेज दिया गया, लेकिन अचानक हुए इस हादसे से बच्चे सहम हुए थे। यह बच्चे भारत स्काउट गाइड लखनऊ में 19वें अधिवेशन के लिए जंबूरी ग्राउंड वृंदावन योजना में लखनऊ आए हुए हैं, जो पर्यटन विभाग के टूर इंचार्ज सौरभ दीक्षित के साथ अयोध्या जा रहे थे। सौरभ दीक्षित ने बताया कि बच्चे सकुशल हैं। चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। जैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हादसा बस की ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। बच्चों को दूसरी बसे से उनके गंतव्य को भेजा गया।
एक घंटे बाद पहुंची पेट्रोलिंग
हाईवे पर दुर्घटना या आपातकालीन के लिए एंबुलेंस पेट्रोलिंग की व्यवस्था एनएचएआइ ने की है। टोल प्लाजा पर बस दुर्घटना के बाद पेट्रोलिंग को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची, जिसके बाद जेसीबी की मदद से बस को हटाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।