Move to Jagran APP

एसएसपी अनुराग आर्य ने बरेली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया, दो इंस्पेक्टर समेत तीन लाइन हाजिर किए

Bareilly News In Hindi बरेली पुलिस में बड़ा फेरबदल दो इंस्पेक्टर लाइन हाजिर आठ का तबादला 35 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव। एसएसपी अनुराग आर्य ने फिर से पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। इस बार दो इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर किया गया है और आठ इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है। इसी के साथ एसएसपी ने 35 दारोगाओं के भी कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।

By Rajnesh Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Nov 2024 01:28 PM (IST)
Hero Image
bareilly News: बरेली के एसएसपी हैं अनुराग आर्य।
जागरण संवाददाता, बरेली। Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य ने फिर से इंस्पेक्टर और दारोगाओं के ट्रांसफर किए हैं। इस बार दो इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर किया गया है और आठ इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ। इसी के साथ एसएसपी ने 35 दारोगाओं के भी कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि नबावगंज के इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार व मीरगंज के इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार के साथ ही फतेहगंज पश्चिमी के चौकी प्रभारी बलवीर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

किसे कहां से कहां भेजा

लव सिरोही को काइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग से इंस्पेक्टर क्राइम कोतवाली, अजय सिंह को इंस्पेक्टर क्राइम बिथरी चैनपुर से इंस्पेक्टर क्राइम नवाबगंज, विनोद कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम नवाबगंज से पुलिस लाइन, वेद सिंह को बिथरी चैनपुर से क्राइम इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर, अवधेश कुमार को इंस्पेक्टर क्राइम मीरंगज से पुलिस लाइन, देवेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर क्राइम मीरगंज, रामवीर सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन बिग से इंस्पेक्टर क्राइम देवरनियां भेजा है।

राजबली सिंह को आइजीआरएस से इंस्पेक्टर क्राइम हाफिजगंज, रवि कुमार को पुलिस लाइन से आइजीआरएस, यशपाल सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग से इंस्पेक्टर क्राइम महिला थाना, शशांक सिंह को चौकी न्यू जिला जेल बिथरी चैनपुर से बिथरी चैनपुर, उप निरीक्षक रामवीर को बिथरी चैनपुर से चौकी न्यू जिला जेल, बलवीर सिंह को चौकी फतेहगंज पश्चिमी से पुलिस लाइन, विश्व देव यादव को चौकी कुंडरा कोठी नवाबगंज से चौकी फतेहगंज पश्चिमी, राजकुमार को नवाबगंज से चौकी कुंडरा कोठी नवाबगंज, संजीव कुमार को चौकी रामनगर आवंला से उप निरीक्षक फतेहगंज पूर्वी बनाया गया है।

नरेंद्र कुमार को हाफिजगंज से चौकी रामनगर, सुभाष चंद्र को मीरगंज से उप निरीक्षक बिशारतगंज, सुनील कुमार को चौकी बैरियर वन से उप निरीक्षक शीशगढ़, संजय सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बैरियर वन, बलवीर सिंह को आंवला से उप निरीक्षक आवंला, रामपाल सिंह को पुलिस लाइन से चौकी दुनका, सुधीर कुमार को चौकी दुनका से चौकी जिला अस्पताल, आनंद प्रकाश को चौकी जिला अस्पताल से उप निरीक्षक क्योलड़िया, हेमराज सिंह को चौकी परसाखेड़ा से सिरौली, सौरभ यादव को चौकी रिठौरा से चौकी परसाखेड़ा, वैभव गुप्ता को चौकी माडल टाउन से चौकी रिठौरा, विपिन कुमार को चौकी श्यामगंज से चौकी माडल टाउन भेजा गया है।

पुलिस लाइन से सीबीगंज भेजे किशन सिंह

अखिलेश उपाध्याय को पुलिस लाइन से चौकी श्यामगंज, जितेंद्र कुमार को फरीदपुर से चौकी देवरनियां, महेश पाल सिंह को चौकी देवरनियां से फरीदपुर, पुष्पेंद्र सिंह को फतेहगंज पश्चिमी से भोजीपुरा, तेजपाल सिंह को भोजीपुरा से फतेहगंज पश्चिमी, जावेद अख्तर को पुलिस लाइन से चौकी कांकरटोला, वकार अहमद को चौकी कांकरटोला से चौकी सुभाष नगर, आदित्य सिंह को चौकी सुभाष नगर से हाफिजगंज, किशन सिंह को पुलिस लाइन से सीबीगंज भेजा है।

ये भी पढ़ेंः पब-बार पर सख्ती तो हाउस पार्टी चलन शुरू, ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बावजूद युवक-युवतियां नहीं ले रहे सबक

ये भी पढ़ेंः Karhal Bypoll: पहलीबार यादव बहुल गांवों में बस्ते भी लगे और वोट भी मिले, फिर भी सपा के गढ़ में यादवों का बंटवारा नहीं कर पाई भाजपा

पुलिस लाइन से भेजा

राजेश बाबू मिश्रा को पुलिस लाइन से जन शिकायत प्रकोष्ठ, उमेश चंद्र दुबे को पुलिस लाइन से इज्जतनगर, बजरुल कमर को पुलिस लाइन से पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सुदेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से सीबीगंज, बनवारी लाल को पुलिस लाइन से शाही, देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से बिथरी चैनपुर, जितेंद्र सिंह धामा को पुलिस लाइन से भुता, संगीता यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला सुरक्षा हेतु गठित विशेष दल की जिम्मेदारी दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।