पीलीभीत में जनसेवा केंद्र संचालक को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई नकदी और सामान पुलिस ने किया बरामद
Pilibhit Crime News तमंचा दिखाकर जनसेवा केंद्र के संचालक से 2.11 लाख की नकदी समेत अन्य सामान लूटने वाले युवक को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नकदी समेत लूटा गया सभी सामान भी बरामद हो गया है।

पीलीभीत, जेएनएन। Pilibhit Crime News : तमंचा दिखाकर जनसेवा केंद्र के संचालक से 2.11 लाख की नकदी समेत अन्य सामान लूटने वाले युवक को पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से नकदी समेत लूटा गया सभी सामान भी बरामद हो गया है। शनिवार को दोपहर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का राजफाश किया। उन्होंने बताया कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी अबरार अहमद कस्बा बरखेड़ा में जनसेवा केंद्र चलाता है। शुक्रवार को देर शाम वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था।
रास्ते में गांव के पास ही स्थित पुलिस पर पहले से ही खड़े बाइक सवार युवक ने उसे रोक लिया और तमंचा दिखाकर धमकाते हुए उसका बैग लूट लिया। जनसेवा केंद्र संचालक के बैग में 2 लाख 11 हजार 320 रुपये लैपटाप, फिंगर प्रिंट डिवाइस मोबाइल फोन आदि रखा था। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। लूट की घटना की सूचना पाकर पुलिस में खलबली मच गई। सीओ के निर्देशन में लुटेरे की तलाश के लिए तीन टमें गठित की गईं।
घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवक ने पूछताछ में अपना नाम प्रशांत गंगवार उर्फ अंकित गंगवार बताया। वह बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव सुहेला का निवासी है। उसके कब्जे से लूटी गई पूरी रकम समेत सभी सामान बरामद कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में बरखेड़ा के थाना प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा, बिलसंडा थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह, सर्विलांस प्रभारी सतेंद्र सिंह दारोगा दीपचंद शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।