पीलीभीत में आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते छह गिरफ्तार, बंद मकान से चल रहा था कारोबार
Pilibhit Crime पीलीभीत पुलिस ने बंद मकान से आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार पकड़ गए आरोपिताें में मास्टर माइंड भी शामिल है।पुलिस ने सट्टे का कारोबार सटीक मुखबिरी के बाद पकड़ा।

बरेली, जेएनएन। Pilibhit Crime : पीलीभीत में बंद मकान में चल रहे आइपीएल मैच में सट्टा लगाने के कारोबार को पुलिस ने पकड़ लिया।अचानक छापा मारने पहुंची पुलिस ने खिलाड़ियों द्वारा लगाए जाने वाले चौकों, छक्कों पर सट्टा लगवा रहे छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों में मास्टर माइंड भी शामिल है।पुलिस ने मौके से छह मोबाइल फोन पर 6 हजार 850 रुपये बरामद किए हैं।
शहर में ठेका पुलिस चौकी के प्रभारी निर्देश कुमार को सोमवार की रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि मुहल्ला मदीना शाह के एक बंद मकान में कुछ लोग आइपीएल के क्रिकेट मैचों में लगने वाले चौके, छक्के पर सट्टा लगवा रहे हैं।इस पर तुरंत ही चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के मौके पर जा पहुंचे। बंद मकान में छापा मारा गया तो वहां सट्टा लगवाते हुए छह लोग मिले।
पुलिस के अनुसार सट्टा लगवाने वाले गिरोह का सरगना मुहल्ला शिव नगर निवासी बाबूराम है। वह स्टेडियम रोड पर चाय का खोखा लगाता है। उसी की आड़ में सट्टेबाजी का धंधा चला रहा था। वह उसी बंद मकान में पकड़ा गया। इसके अलावा रोहित, केदारनाथ, हरीराम कश्यप, सुरेश कुमार व सलीम को पकड़ा गया। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन तथा 6 हजार 850 रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों ने सदर कोतवाली में पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।