UP News: बेटे की लव मैरिज से नाराज मां का सुसाइड, बेटी संग खाया जहर; दो दिनों से लापता थी
बिजोनर में दो दिन से लापता मां-बेटी का शव खेत से मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला के बेटे ने पिछले महीने लव मैरिज की थी जिससे वह खुश नहीं थी। दूसरी खबर ये है कि जिले में एक अनियंत्रित ट्रक एक मकान की दीवार को तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा। हालांकि हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। जिले से एक क्राइम और एक हादसे की खबर सामने आई है। पहली कि एक महिला और उसकी बेटी का शव खेत से मिला है। बताया जा रहा है कि मां-बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, बेटे के प्रेम विवाह से मां नाराज थी। मां-बेटी पिछले दो दिनों से लापता थीं। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। दूसरी खबर ये है कि बिजनौर में ही एक अनियंत्रित ट्रक मकान की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। हालांकि इस हादसे में किसी भी जनहानि की खबर नहीं आई है।
बेटे के प्रेम विवाह से परेशान थी महिला
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव शजादपुर निवासी रामपाल उर्फ मुन्नू सिंह के पुत्र गौरव की शादी हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में तय हो गई थी। गौरव इस शादी से खुश नहीं था। बताया जा रहा है कि गौरव एक युवती से कोर्ट मैरिज कर 13 अक्टूबर को ही घर ले आया था। गौरव के परिवार वाले युवती को घर पर रखने के लिए राजी नहीं हुए तो गौरव अपनी पत्नी के साथ वहां से चला गया।
दो दिनों से मां-बेटी लापता थीं
पुलिस के मुताबिक, गौरव की इस करतूत से परेशान होकर गुरुवार की सुबह गौरव की मां उषा देवी (50) व बहन स्वाति (21) घर से कहीं चली गईं। मां-बेटी दो दिनों से लापता थीं। शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब गांव की कुछ महिलाएं खेत से चारा लेने गई थीं। महिलाओं की नजर मुन्नू के खेत में उषा देवी व उसकी पुत्री स्वाति के शव पर पड़ी। महिलाओं ने उषा देवी के परिवार वालों सहित गांव में दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि मां-बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, क्योंकि वह गौरव की शादी से खुश नहीं थीं। फिलहाल, मामले की जानकारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- बिजनौर में बेखौफ हुए अपराधी, पुलिस नाकाम; चार दिनों में सात हत्याओं से जिले में दहशत
ये दूसरी खबर सड़क हादसे की है-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।