Move to Jagran APP

UP में किशोरी की हत्या; मां बोली- बिटिया को मैगी पसंद थी, लेकिन हत्यारों ने खाने नहीं दी, अभी तक है रखी

चित्रकूट में शुक्रवार को एक व्यापारी की बेटी की हत्या कर दी गई। लड़की घर में अकेली थी। माता-पिता और भाई किसी काम से घर से बाहर थे। मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि बिटिया को मैगी बहुत पसंद थी। शुक्रवार को भी उसने बनाया था लेकिन हत्यारों ने उसे खाने नहीं दिया। मैगी अभी तक रखी हुई है।

By hemraj kashyap Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sat, 16 Nov 2024 08:19 PM (IST)
Hero Image
बदमाशों ने घर में घुसकर किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। सदर कोतवाली कर्वी के नई दुनिया मोहल्ला के बनवारीपुर मोड के पास में शुक्रवार को 14 वर्षीय मुस्कान अग्रहरि की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। किशोरी की हत्या के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

शनिवार को किशोरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद शव को सीधे श्मशान घाट ले जाया गया। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के बाद घर पर रिश्तेदार, परिजन जब इकट्ठा हुए तब वो सब मुस्कान को याद कर भावुक हो गए।

मां मीनू रो–रो कर बेहोश हो जा रही थीं। जैसे ही होश आता था तो बेटी की बातों को सोच कह रही थीं कि मेरी बेटी मैगी और डोसा की बहुत शौकीन थी। उसने कल भी मैगी बनाई थी, लेकिन बेचारी खा नहीं पाई। अब मेरा बेटा अकेले पढ़ने जाया करेगा। इन सभी बातों को याद कर मां और तेज तेज से रोने लगीं। इन सभी बातों को सुनकर वहां पर मौजूद परिजन भी भावुक हो गए।

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक्शन, एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित; आरोपित अभी भी दूर

मुस्कान पढ़ने में बहुत तेज थी

पिता शिवनरेश आंसू भरे आंखों से गमगीन होकर कह रहे थे कि मेरी बेटी पढ़ने में भी तेज थी। उन्होंने कहा, 'मैंने बिटिया के लिए गाड़ी भी लगवाई थी। बेटी के साथ मेरा छोटा बेटा शनि भी पढ़ने जाता था। अभी अक्टूबर माह में ही श्रीराम फाइनेंस से 20 लाख और उससे पहले एक वर्ष पूर्व छह लाख लोन भी लिया था। उसमें से कुछ पैसे से मैंने अपना व्यापार कर लिया, कुछ पैसा घर की अलमारी में रखा था। उसी में मेरे भाइयों के बीच हुए बंटवारे के बाद मेरे पिता द्वारा दी गई जेवरात, मेरी पत्नी की जेवरात और मेरी बड़ी बेटी की जेवरात थे। बेटे की शादी की तैयारी भी कर रहा था। उसके लिए भी कुछ जेवरात बनवाए थे, लेकिन बदमाश सब उठा ले गए। अब बेटी भी नहीं रही तो अब कर्ज कैसे भरूंगा।'

तहरीर में लूट का जिक्र नहीं

बता दें कि शिवनरेश की तहरीर में लूट का कोई जिक्र नहीं है। उसने सिर्फ बेटी के हत्या के बारे में लिखा है। बताया है कि बेटी की हत्या की सूचना साढ़े पांच बजे मिली थी। वह व पत्नी दुकान में थे। बेटे भी व्यापार के काम से घर के बाहर थे। बेटी घर पर अकेली थी। सूचना पर पहुंचे तो बेटी का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था।

इसे भी पढ़ें- जीजा को हुआ साली से प्यार, करना चाहता है शादी- ससुर पुलिस से बोला- मेरे दामाद से मेरी बेटी को बचाओ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।