Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: इटावा पुल‍िस ने मुठभेड़ में मह‍िला से लूट के आरोप‍ित को गोली मारकर किया घायल, पहुंचा अस्‍पताल

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 10:40 AM (IST)

    Etawah News इटावा में मह‍िला से लूट के आरोप‍ित को पुल‍िस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी। मुठभेड़ इटावा सफारी पार्क के पास बताई जा रही है। बाइक सवार लुटेरे को पुल‍िस ने रोकने की कोश‍िश की तो फायर कर द‍िया और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुल‍िस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी। आरोप‍ित को इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Etawah News: इटावा में पुल‍िस ने मुठभेड़ लुटेरे को मारी गोली

    इटावा, जेएनएन। महिला को लूटने वाले लुटेरे को सिविल लाइन व क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस मुठभेड़ के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मुठभेड़ इटावा सफारी पार्क के पास हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मो. अनवार निवासी अजीतमल जनपद औरैया का रहने वाला है। इसने बीते दिनों शास्त्री चौराहा पर एक महिला के साथ लूट की वारदात को जन्म दिया था। यह उरई में भी जेल जा चुका है। इसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

    यह भी पढ़ें: UP IAS Promotion: दुरंतो से भी तेज दौड़ी यूपी के PCS अफसरों की किस्मत, रातों रात 17 को मिला IAS में प्रमोशन

    यह भी पढ़ें: Agra News: फेसबुक आइडी हैक कर वायरल की 'गंदी तस्वीरें', पोस्ट पर लिखी आपत्तिजनक बातों से डिप्रेशन में पीड़िता