'नेताजी ने चंदा मंगवाया है', रात 11 बजे अफसर के घर पर रुपये लेने पहुंच गए कई लड़के- अधिकारी ने तुरंत बुला ली पुलिस
बीडीओ विश्वनाथ पाल ने कहा कि कुछ युवक उनके यहां रात में किसी कार्यक्रम को कराने के लिए चंदा लेने आए थे। उन्होंने युवकों से यही कहा कि जिसने भी उन्हें भेजा है वह उनसे वार्ता कर लेंगे। जरूरत पड़ी तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी प्रकरण को ले जाएंगे। इस हंगामें पर चौकीदार व पड़ोसियों ने बारी-बारी से पुलिस को सूचना दी।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। असोथर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विश्वनाथ पाल के आवास में बीती रात हंगामें की बात अब इंटरनेट मीडिया की सुर्खियां बन गई है। हालांकि बीडीओ ने अब तक किसी उच्चाधिकारी से प्रकरण की शिकायत नहीं की है वह बोल रहे हैं कि किसी कार्यक्रम को लेकर कुछ युवा उनके आवास में रात 11 बजे आए थे, मना करने पर हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस ने पहुंच कर इन युवाओं को आवास से बाहर कर दिया है।
बीडीओ अपने आवास में सोए थे, बाहर उनका चौकीदार ननकू रखवाली पर था। रात करीब 11 बजे कुछ युवा गेट खोलने की बात कह रहे थे, जब चौकीदार ने पूछताछ की तो हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामें पर चौकीदार व पड़ोसियों ने बारी-बारी से पुलिस को सूचना दी।
नेताजी का हवाला देकर मांग रहे थे चंदा
जिस पर उप निरीक्षक संजीव यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा शांत कराया। हंगामें की आवाज पर अंदर सोए बीडीओ जब बाहर आए तो युवकों ने एक नेताजी का हवाला देकर चंदे की मांग की, हालांकि बीडीओ ने इन युवकों की बात को नकारते हुए खुद ही नेताजी से वार्ता करने को कहा। और पुन: अंदर सोने चले गए।पुलिस भी हंगामा शांत कराकर चली गई। बीडीओ आवास पर हल्ले की चर्चा सुबह क्षेत्र में फैल गई। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। बीडीओ ने कहा है कि उनके आवास पर कुछ लड़के किसी नेता के नाम पर चंदा मांगने आए थे।
मैं स्वयं करूंगा नेता से बात, उच्च अफसरों को बताउंगा- बीडीओ
बीडीओ विश्वनाथ पाल ने कहा कि कुछ युवक उनके यहां रात में किसी कार्यक्रम को कराने के लिए चंदा लेने आए थे। उन्होंने युवकों से यही कहा कि जिसने भी उन्हें भेजा है वह उनसे वार्ता कर लेंगे। जरूरत पड़ी तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी प्रकरण को ले जाएंगे।सूचना पर पहुंची पुलिस, हंगामा कराया शांत- एसओ
असोथर थानाध्यक्ष विनोद मौर्य ने बताया कि रात में कुछ पब्लिक के आदमियों ने सूचना दी थी कि बीडीओ आवास के बाहर हंगामा हो रहा है, जिस पर उप निरीक्षक संदीप यादव को पुलिस बल के साथ भेजा गया था, जब पुलिस पहुंची तो हंगामा करने वाले भाग निकले। बीडीओ से वार्ता की गई उन्होंने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है। बीडीओ की तरफ से कोई तहरीर या शिकायत मिलती है तो जांच पड़ताल की जाएगी।
यह भी पढ़ें : प्लेटफाॅर्म पर ही युवक ने चढ़ा दी बाइक, महिला सिपाही ने रोका तो मुंह पर मारा तमाचा- बाद में पता चली सच्चाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।