फिरोजाबाद में पुलिस मुठभेड़, औरैया का बदमाश ऋषभ गिरफ्तार; पैर में लगी गोली
Police Encounter: फिरोजाबाद में रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ में औरैया के बदमाश ऋषभ को गिरफ्तार किया। लालपुर मंडी के पास हुई इस मुठभेड़ में ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Police Encounter: रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार रात 12 औरैया के बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ लालपुर मंडी के पास हुई। बदमाश का नाम ऋषभ निवासी लहोखर दिबियापुर, औरैया बताया गया है।
आरोपित बदमाश ने पांच और नौ जनवरी को रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को तीन अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया था। उसके पास से चोरी किए गए चांदी के आभूषण, मोबाइल, 24 सौ रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उस पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।