Move to Jagran APP

Firozabad Bus Accident: प्राइवेट बस न्यू बाईपास पर बिजली के पोल से टकरा कर पलटी, 16 सवारियां घायल

Firozabad Bus Accident Update News In Hindi फिरोजाबाद में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में 16 यात्री घायल हो गए। हमीरपुर से इगलास जा रही स्लीपर कोच बस चनोरा पुल के पास एक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 06 Nov 2024 08:44 AM (IST)
Hero Image
Firozabad News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। हमीरपुर से मजदूरों को लेकर इगलास (अलीगढ़) जा रही स्लीपर कोच बस मंगलवार देर रात रामगढ़ में चनौरा पुल के समीप बिजली खंभे से टकरा कर पलट गई। इसमें 16 मजदूर घायल हो गए। घटना रात 3.30 बजे हुई। बस 45 मजदूरों और उनके बच्चों को लेकर इगलास के ईंट-भट्ठे पर जा रही थी। घटना के दौरान मजदूर सो रहे थे।

न्यू बाइपास पर चनौरा पुल के समीप बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे और साइनेज से टकराने के बाद पलट गई। घटना होते ही चीख पुकार मच गई। तेज आवाज सुन कर चनौरा और आसपास रहने वाले लोग घायलों की मदद के लिए आ गए। सीओ सिटी अरुण चौरसिया और रामगढ़ इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे फोर्स के साथ पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से निकलवा कर ट्रामा सेंटर भिजवाया। घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा। सभी घायल हमीरपुर क्षेत्र के निवासी है। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर अपनी सिपुर्दगी में लिया। सीओ ने बताया कि आशंका है कि चालक को झपकी लगने से घटना हुई। मामले में प्राथमिकी नहीं लिखवाई गई है।

ये लोग हुए घायल

हादसे में 18 वर्षीय अंकित, 15 वर्षीय प्राची निवासीगण पेहला जरैलिया, 26 वर्षीय उर्मिला, 27 वर्षीय संदीप, 24 वर्षीय रंजीत, 16 वर्षीय चांदनी, दो वर्षीय नैंसी, 21 वर्षीय लोकेश, 10 वर्षीय ओम, 40 वर्षीय विमला, 20 वर्षीय हरवेश, 20 वर्षीय संजय 35 वर्षीय संतोष रानी, 45 वर्षीय रेखा, 22 वर्षीय चंद्रलेखा और 12 वर्षीय देवेंद्र निवासीगण परछा हमीरपुर घायल हुए। इसमें विमला और संदीप को आगरा रेफर कर दिया गया

एक-एक पलंग पर हुआ तीन-तीन घायलों का उपचार

घायलों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रामा सेंटर पर अफरा-तफरी मच गई। सीएमएस डा. नवीन जैन भी पहुंच गए। कई पलंगों पर तीन-तीन घायल भर्ती करने पड़े। एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

तेज झटका लगते ही खुल गई मजदूरों की आंखें

घायल रेखा ने बताया कि वह अपनी ननद चंद्रलेखा और उसकी दो वर्षीय नैंनी पास में सो रही थीं। इस बीच तेज झटका लगा और सभी की आंखें खुल गईं। देखा तो बस खाई में थी। गनीमत रही कि कोई अधिक घायल नहीं हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।