Move to Jagran APP

UP Police : चेकिंग के नाम पर पकड़ी गाड़ी, सिपाही ने युवक की पिटाई की- 20 हजार रुपये लेने का आराेप

बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला दया निवासी रामदत्त गुरुवार को लोडर वाहन में चावल लेकर मंडी जा रहा था। चौकी रामनगर पर दारोगा व सिपाही ने गाड़ी रोक ली। चेकिंग के नाम पर गाड़ी को चौकी में खड़ी कराने लगे। भार अधिक होने के कारण गाड़ी चौकी में नहीं चढ़ पाई। इसके बाद सिपाही ने गाड़ी से ही चालक को बाहर खींच लिया।

By Rajeev Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 16 Nov 2024 12:20 AM (IST)
Hero Image
SSP ने मामले की जांच सीओ को दी है।
जासं, फिरोजाबाद: थाना लाइनपार की चौकी रामनगर के दारोगा व सिपाही द्वारा चेकिंग के नाम पर लोडर वाहन पकड़ने और चालक के साथ सिपाही द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक की बेल्ट-डंडे से पिटाई की गई। गाड़ी छोड़ने के नाम पर पुलिस ने 20 हजार रुपये युवक के स्वजन से ले लिए।

बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला दया निवासी रामदत्त गुरुवार को लोडर वाहन में चावल लेकर मंडी जा रहा था। चौकी रामनगर पर दारोगा व सिपाही ने गाड़ी रोक ली। चेकिंग के नाम पर गाड़ी को चौकी में खड़ी कराने लगे। भार अधिक होने के कारण गाड़ी चौकी में नहीं चढ़ पाई। इसके बाद सिपाही ने गाड़ी से ही चालक को बाहर खींच लिया।

गाली-गलौज कर युवक की पिटाई की गई। आरोप है कि चौकी प्रभारी की उपस्थिति में सिपाही ने उसकी पिटाई की। जानकारी पर स्वजन चौकी पर आ गए। इसके बाद रुपये लेकर युवक को छोड़ा गया। पुलिस ने कांस्टेबल का ट्रामा सेंटर में डाक्टरी परीक्षण कराया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि मामले की जांच सीओ सदर से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बिजली कनेक्शन काटने पर जेई की पिटाई, वीडियो प्रसारित

एका: गांव जेड़ा में बिल बकाया मामले में कनेक्शन काटने से गुस्साए ग्रामीण ने विद्युत निगम के जेई से शुक्रवार को सब स्टेशन पर मारपीट कर दी। बिजली अधिकारियों ने थाने पर शिकायती पत्र दिया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

जेई अजय कुमार ने बताया कि वह टीम के साथ जेड़ा मे कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने गए थे। एक बकाएदार पर 6.49 लाख रुपये बकाया होने पर वे कनेक्शन कटवा दिए थे। इसके बाद सभी लोग सब स्टेशन पर लौट आए। कुछ देर बाद कनेक्शन धारक आधा दर्जन लोगों के साथ आ गए।आरोपितों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया शिकायती पत्र मिला है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हाईवे पर मिले शव की नहीं हुई पहचान टूंडला: टूंडला-फिरोजाबाद हाईवे पर बुधवार रात सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले युवक के शव की पहचान शुक्रवार को भी नहीं हो सकी।

पुलिस पहचान कराने के लिए इंटरनेट मीडिया की भी मदद ले रही है। अमन होटल के सामने गुरुवार सुबह मिले शव के ऊपर से पूरी रात वाहन गुजरते रहे। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। (संस)

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।