Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: सड़क हादसे में दिल्ली के व्यापारी की मौत, सूचना पर सदमे में आई मां की भी मौत

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 09:18 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक सड़क हादसे में दिल्ली के व्यापारी की मौत हो गई। इस दुखद खबर से सदमे में आई व्यापारी की मां ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।

    Hero Image

    दौलतराम की मां ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नासिरपुर फाटक के पास रविवार देर रात शादी समारोह में शामिल होने आए दिल्ली के नांगालोई निवासी 42 वर्षीय दौलतराम को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दौलतराम को संजय नगर स्थित यशोदा अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर उनकी मां ने बेटे की मौत के सदमे में दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को व्यापारी का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य के मुताबिक दिल्ली के नांगलोई निवासी दौलतराम कविनगर स्थित लायंस क्लब में एक शादी समारोह में आए थे। देर रात करीब एक बजे वह लायंस क्लब से अपने रिश्तेदार बिजेंद्र के साथ नासिरपुर फाटक की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उन्हें तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल दौलतराम को संजयनगर स्थित यशोदा अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस का कहना है कि दौलतराम नांगलोई स्थित श्यामपार्क के रहने वाले थे और बिंदी का व्यापार करते थे। उनके रिश्तेदार बिजेंद्र ने दौलतराम की मौत की सूचना देर रात ही स्वजन को दी। सूचना पाकर दौलतराम के भाई मुकेश व अन्य स्वजन रात करीब एक बजे नांगलोई से एक कैब बुक कर गाजियाबाद के लिए आ रहे थे।

    उनके निकलने के बाद दौलतराम की मां 72 वर्षीय सुमन अग्रवाल की सदमे में मौत हो गई। जिसके बाद स्वजन वापस लौटे और दो लोग गाजियाबाद भेजे गए। सोमवार शाम को दौलतराम का शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि नांगलोई में मां-बेटे के शव का अंतिम संस्कार किया गया।