Move to Jagran APP

मॉल में हैरान करने वाली घटना, गोद से 10 माह का बच्चा छूटते ही मां की अटक गईं सांसें और फिर...

Ghaziabad News गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक चौंकाने वाली घटना में 10 महीने का एक बच्चा अपनी मां की गोद से फिसलकर दूसरे तल पर एस्केलेटर से नीचे गिर गया। यह हादसा वैशाली स्थित महागुन मॉल में हुआ। बच्चा बाल-बाल बच गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे पढ़िए पूरा मामला क्या है।

By prabhat pandey Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
मॉल में एस्केलेटर से गिरा 10 महीने का बच्चा
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। मॉल में एक 10 माह का बच्चा एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिर गया। हालांकि, बच्चे बाल-बाल जान बच गई। 

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। अभी इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।

ऐसी हुई थी घटना 

गाजियाबाद के साहिबाबाद में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित महागुन मॉल में बृहस्पतिवार शाम को दूसरे तल पर एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान मां की गोद से 10 माह का बच्चा नीचे कियोस्क पर गिर गया।

बाल-बाल बच गया बच्चा

बताया गया कि हादसे में बच्चा बाल-बाल बच गया। दंपती बच्चे को लेकर अस्पताल गए। पुलिस ने सूचना पर मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच की।

जन्मदिन के लिए कपड़े खरीदने गया था परिवार

पुलिस के मुताबिक, अभय खंड प्रथम के आनंद सिंह पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार को परिवार के साथ चार साल की बेटी के जन्मदिन के लिए कपड़े खरीदने महागुन मॉल गए थे। 10 महीने का देवांश मां की गोद में था और चार साल की बच्ची उनका हाथ पकड़कर चल रही थी।

बच्चे के गिरते ही मां की निकल गई चीख

जानकारी के अनुसार, खरीदारी के लिए वह लोग दूसरी मंजिल पर पहुंचे। एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान आनंद आगे बढ़ गए। बच्ची बदमाशी करने लगी। उसे रोकने के दौरान गोद से देवांश छूटकर नीचे कियोस्क की छत पर गिर गया। बच्चा गिरते ही मां तेजी से चिल्लाई। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ऐसी बचाई बच्चे की जान

वहीं, घटना के दौरान कियोस्क में मौजूद दुकानदार भी बाहर निकल आया। मॉल की क्यूिआरटी टीम और सुरक्षा कर्मियों ने बच्चों को नीचे उतारा। कियोस्क की रबर की छत होने के कारण बच्चा सुरक्षित था।

बच्चे को अस्पताल में लेकर गए परिजन

दंपती बच्चे को वहां से लेकर वैशाली के निजी अस्पताल गए। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि बच्चा सुरक्षित है। प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन उसे लेकर घर चले गए। मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: प्रदूषण से दिल्ली बेहाल, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और पुलिस को लगाई फटकार; दिए सख्त निर्देश

शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लग रहा है कि पीड़ित परिजन शिकायत नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Election: महाराष्ट्र में कौन बनेगा किंगमेकर? निर्दलीय और बागियों पर MVA-महायुति की नजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।