गाजियाबाद उपचुनाव: वीके अग्रवाल समेत पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज, एक की उम्र निकली दो साल कम
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में है इसका निर्णय आज सोमवार को हो गया है। इस सीट पर अब तक कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांच प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। इन लोगों को नामांकन पत्र में खामियां थी। इसलिए इन प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में दाखिल किए गए 19 में से पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए है। अब 14 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। मंगलवार से नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
किस पार्टी से कौन लड़ रहा चुनाव?
नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने संजीव शर्मा, सपा ने सिंह राज जाटव, बसपा ने पीएन गर्ग को प्रत्याशी बनाया है।
इन लोगों ने किया नामांकन
- भाजपा से संजीव शर्मा
- सपा से सिंह राज जाटव
- बसपा से पीएन गर्ग
- असदुद्दीन आवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से रवि गौतम
- आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी
- हिंदुस्थान निर्माण दल से पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम
- राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंह
- सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवन
- राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से गयादीन अहिरवाल
- अखिल भारतीय आर्य सभा से सोम प्रताप गहलोत
- पब्लिक पालिटिकल पार्टी से वीरेंद्र कुमार
- सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचाल
- बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सत्यम, विनय कुमार शर्मा, मिथुन जायसवाल, कुलभूषण त्यागी, रुपेश चंद्र, वीके अग्रवाल और शमसेर राणा ने नामांकन किया था।
- इनमें से सोमवार को वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, सोम प्रताप गहलोत, वीरेंद्र कुमार और सत्यम शर्मा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी सत्यम की उम्र 23 साल थी, जबकि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की 25 साल की उम्र होना अनिवार्य है। इनके अलावा अन्य चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटियां मिली हैं। इस कारण पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद शहर सहित यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
ये भी पढ़ें-Ghaziabad BJP Candidate: कौन हैं संजीव शर्मा? जिन्हें 17 साल बाद भाजपा ने दिया इनाम; सपा की बढ़ेगी टेंशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।