Ghaziabad By-Election Voting: गाजियाबाद में नहीं दिखा वोटिंग का उत्साह, उपचुनाव में सिर्फ 33.30 प्रतिशत ही हुआ मतदान
Ghaziabad By-Poll 2024 गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रचार में अपनी ताकत झोंकी थी। ऐसे में देखना होगा कि इस सीट से आखिर किस उम्मीदवार को जीत मिलती है। इस विधानसभा उपचुनाव में 4.61 लाख मतदाता हैं। अतुल गर्ग के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में खड़े 14 प्रत्याशियों का भाग्य फैसला बुधवार को ईवीएम में कैद हो गया। इस चुनाव में सिर्फ एक तिहाई लोगों ने ही अपने मत का प्रयोग किया। सुबह से सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। शाम पांच बजे तक केवल 33.30 प्रतिशत लोग ही मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सुपरटेक लिविंगस्टन सोसायटी में महिलाओं ने डाला वोट।
मतदान को लेकर सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बाहर लगभग 50 से अधिक मतदाता मतदान शुरू होने से पहले पहुंचे, इनमें अधिकतर मतदाता वह रहे जो कि दिल्ली, नोएडा में ड्यूटी करने के लिए जाते हैं। वह अपने मताधिकार का प्रयोग ड्यूटी पर जाने से पहले करना चाहते थे।
दिव्यांग बूथ पर पार्टी का पटका पहनकर आए बसपा प्रत्याशी पी एन गर्ग।वहीं, मोबाइल लेकर मतदान केंद्र आ रहे कुछ मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह की समस्या कुछ अन्य मतदान केंद्रों पर भी दिखी। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि इस समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।