Ghaziabad Vidhan Sabha By-Election: 14 प्रत्याशी लड़ेंगे गाजियाबाद उपचुनाव, भाजपा-सपा में आमने-सामने का मुकाबला
Ghaziabad Vidhan Sabha Seat Upchunav गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसके लिए बुधवार को नामांकन के साथ ही पर्चा लेने का आखिरी दिन था। इस उपचुनाव में विभिन्न दलों के 14 प्रत्याशी चुनावी ताल ठोक रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव हैं तो वहीं भाजपा ने संजीव शर्मा पर अपना भरोसा जताया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। UP Upchunav 2024: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव 14 प्रत्याशियों के बीच होगा। बुधवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था, इस दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है। सभी प्रत्याशी चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं, उनको चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जा चुके हैं।
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने संजीव शर्मा, सपा ने सिंह राज जाटव, बसपा ने पीएन गर्ग को प्रत्याशी बनाया है। असदुद्दीन आवैसी की पार्टी एआईएमआइएम से रवि गौतम, आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी।
इन पार्टियों के उम्मीदवार भी ठोक रहे चुनाव ताल
हिंदुस्थान निर्माण दल से पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंह, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवन, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से गयादीन अहिरवाल, अखिल भारतीय आर्य सभा से सोम प्रताप गहलोत, पब्लिक पालिटिकल पार्टी से वीरेंद्र कुमार।सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचाल और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सत्यम, विनय कुमार शर्मा, मिथुन जायसवाल, कुलभूषण त्यागी, रुपेश चंद्र, वीके अग्रवाल और शमसेर राणा ने नामांकन किया था।
इनका नामांकन हुआ खारिज
रिटर्निंग अधिकारी डा. संतोष उपाध्याय ने बताया कि 28 अक्टूबर को जांच के बाद वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, सोम प्रताप गहलोत, वीरेंद्र कुमार और सत्यम शर्मा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।फाइल फोटोनामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी सत्यम की उम्र 23 साल थी, जबकि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की 25 साल की उम्र होना अनिवार्य है। इनके अलावा अन्य चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटियां मिली हैं। इस कारण पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।