Ghaziabad Accident: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, ऐसे बची दोनों युवकों की जान
Ghaziabad Car Accident News गाजियाबाद के विजय नगर में एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार में बैठे दोनों युवकों की जान बच गई। पुलिस ने दोनों युवकों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। बिजली का खंबा टूटने से विद्युत निगम ने पुलिस से शिकायत की है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के विजय नगर में रविवार देर रात गौशाला पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ग्रांड नियोस कार बिजली के खंबे से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार में बैठे दोनों युवकों की जान बच गई। हादसे में बिजली का खंभा टूट गया है।
हो सकता था बड़ा हादसा
कार ने गन्ने के जूस की ठेली को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि जूस के ठेले के बराबर में सो रहे तीन लोगों तक कार नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
खंभे से टकराई कार
पुलिस के मुताबिक, चांदमारी झुग्गी झोपड़ी की तरफ से तेज रफ्तार कार रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे गोशाला पुलिस चौकी तरफ जाते हुए अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।एयरबैग खुलने से बच गई जान
कार में प्रताप विहार निवासी युवक मानस और राहुल बैठे हुए थे। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक एयरबैग खुलने से सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया। दोनों युवकों को शराब के नशे में बताया जा रहा है।
बिजली का खंभा टूटने से विद्युत निगम ने पुलिस से शिकायत की है। इससे प्रताप विहार के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
तेज गति मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत
उधर, धारूहेड़ा में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जंगल बेबलर के समीप तेज गति मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर धारूहेड़ा थाना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। झारखंड के गांव जरही के रहने वाले शंभु प्रसाद गुप्ता एवं
झारखंड के ही गांव कठवरिया के रहने वाले हीरालाल धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में नौकरी की तलाश में आए थे। 21 नवंवर को दोनों धारूहेड़ा में हाईवे के फ्लाईओवर समीप आटो का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति मोटरसाइकिल चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल शंभु का उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Sambhal Violence Updates: जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत 20 से अधिक हिरासत में, सपा सांसद पर FIR; संभल में अलर्टपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने शंभु की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Sambhal Violence: 'कांग्रेस और सपा ने हिंसा को भड़काया, सभी दोषियों पर लगे रासुका'; संभल मामले में VHP की बड़ी मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।