Ghaziabad Bypolls: गाजियाबाद में सीएम योगी ने किया रोड शो, 10 क्विंटल फूलों से हुई पुष्प वर्षा
Ghaziabad Bypolls यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम को गाजियाबाद के विजयनगर में रोड शो किया। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस खुले वाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था उसी वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो किया। इस 1200 मीटर लंबे रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हर वर्ग के लोग सौ से अधिक स्थानों पर उपस्थित रहे।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Bypolls Election: उपचुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को साधने के लिए आज शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के विजयनगर में रोड शो किया। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस खुले वाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद शहर में रोड शो किया था, उसी वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो किया।
चाणक्य चौक से प्रताप विहार स्थित डीएववी चौक के बीच 1,200 मीटर लंबे इस रोड शो में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हर वर्ग के लोग सौ से अधिक स्थानों पर उपस्थित दिखे, 10 क्विंटल से अधिक फूलों से उनके ऊपर पुष्पवर्षा हुई।। लगभग एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति रोड शो के कार्यक्रम में दिखी।
1200 मीटर की दूरी के बीच लगभग 25 बनाए गए ब्लॉक
चुनाव संयोजक अशु वर्मा ने बताया कि रोड शो के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को भाजपा संगठन के नेताओं ने बैठक की और आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। 1200 मीटर की दूरी के बीच लगभग 25 ब्लॉक बनाए गए थे। इनमें लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद रहे।उत्तराखंड, पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ ही सभी वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अलग - अलग ब्लॉक तय किए गए। पहली बार विजयनगर क्षेत्र में हो रहे मुख्यमंत्री के रोड शो के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील शर्मा, बृजेश सिंह।
कपिल देव अग्रवाल, नरेंद्र कश्यप के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रत्याशी संजीव शर्मा सहित अन्य की उपस्थिति रही।
नगर निगम ने किया चूने और पानी का छिड़काव
मुख्यमंत्री योगी के रोड शो के कार्यक्रम के मद्देनजर नगर निगम ने भी सफाई, प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। शुक्रवार को रोड शो के रूट पर सफाई की गई, वहां पर चूने और पानी का छिड़काव किया गया। प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य भी नगर निगम की टीम ने किया, खंभों पर पहले से तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन(Ghaziabad Route Diversion)
- मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर आवाजाही बंद रहेगी। ऐसे वाहन मोहननगर से वसुंधरा से डाबर होते हुए यूपी गेट से एनएच-नौ होकर जाएंगे।
- राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन की ओर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे वाहन हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील से एनएच-नौ पर जाएंगे।
- जीटी रोड पर लोहा मंडी के पास साजन मोड़ से चौधरी मोड की ओर भारी वाहन नहीं आएंगे। लाल कुआं से एनएच-नौ होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
-विजयनगर टी-पाइंट से विजय नगर की तरफ ऐसे वाहन नहीं जाएंगे। जल निगम टी-पाइंट से मेरठ तिराहा की ओर भी भारी वाहन नहीं जा पाएंगे।