Ghaziabad Crime: बारात लेकर मुरादाबाद पहुंचा दूल्हा, न मिला शादी का मंडप न ही दुल्हन; कहां अटका मामला?
मोदीनगर से मुरादाबाद गई एक बारात को दुल्हन के प्रेमी संग भाग जाने के कारण खाली हाथ लौटना पड़ा। बिचौलिए ने शादी कराने के नाम पर 60 हजार रुपये लिए थे। दुल्हन के भागने की खबर सुनकर दूल्हे ने बिचौलिए पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मोदीनगर से मुरादाबाद जिले में गई बारात खाली हाथ लौट आई। मौके पर न तो मंडप मिला और न ही दुल्हन। बिचौलिए ने शादी कराने के नाम पर 60 हजार रुपये लिए थे। बिचौलिए ने यह कहकर बारात वापस भेज दी कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।
मामले में बिचौलिए पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दूल्हे ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवक के मुताबिक कुछ समय पहले उसकी मुलाकात मेरठ निवासी व्यक्ति से हुई।
उसने कहा कि मुरादाबाद जिले के मझोला मदी की एक युवती उसके संपर्क में है। वह उससे शादी करा सकता है। उसने युवती के फोटो दिखाए। युवक प्रभावित हुआ और शादी कराने की बात कही। इस पर व्यक्ति ने 60 हजार रुपये मांगे। युवक ने रुपये दे दिए।
बिचौलिए ने दोनों परिवारों के लोगों की आपस में बात कराई। आठ मई को शादी तय हुई। इससे पहले सगाई भी हो गई। जिसमें युवती पक्ष ने युवक को तिलक लगाया। 8 मई को जब बारात मुरादाबाद में बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां कोई नहीं था।
लड़की पक्ष के सभी लोगों के मोबाइल बंद थे। लड़के ने बिचौलिए को फोन किया तो उसने कहा कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इसलिए शादी कैंसिल हो गई है।
इसके बाद लड़का बारात लेकर खाली हाथ लौट गया। परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Fire: दिल्ली के अमन विहार में एक ढाबे में लगी आग, बड़ा हादसा टला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।