Move to Jagran APP

हुक्का बार पर छापा, कैफे के अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस; पढ़ें क्या-क्या हुआ बरामद

Ghaziabad News गाजियाबाद में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर से चिलम समेत अन्य सामान बरामद किया है। हालांकि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 13 Nov 2024 12:09 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने हुक्का बार में मारा छापा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में मसूरी पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापा मारकर नशे का सामान बरामद किया है। हुक्का बार पांच युवक पार्टनरशिप में चला रहे थे।

हुक्का बार के अंदर थी भीड़

बताया गया कि सोमवार की शाम पुलिस के छापा मारने के दौरान हुक्का बार के बाहर और अंदर भीड़ थी, लेकिन पुलिस एक भी युवक को पकड़ नहीं सकी। मंगलवार को पुलिस ने दो संचालकों को गिरफ्तार किया है।

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना टोल के पास एक जिम के नीचे कैफे की आड़ में अवैध हुक्का बार चल रहा है। बार में कुछ युवक हुक्का और तंबाकू का सेवन कर रहे हैं।

सभी आरोपी हो गए फरार

सूचना पर पुलिस ने कैफे पर छापा मारा। टीम जब कैफे के बाहर पहुंची तब वहां कुछ लड़के पुलिस को देख तेजी से भागने लगे। कैफे के अंदर मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई। भीड़, कम रोशनी और आसपास तंग गलियां होने से सभी लोग फरार हो गए। मौके से एक भी आरोपित नहीं पकड़ा जा सका।

चिलम समेत ये सामान हुआ बरामद

वहीं, पुलिस ने मौके से दो हुक्के, एक चिलम, एक धुआं करने की मशीन, चारकोल हीटर और तंबाकू समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने मामले में मोदीनगर के सीकरी निवासी सचिन, डासना निवासी इकबाल, अफजाल, मसूरी निवासी अर्श और तुषार पर केस दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने सचिन और इकबाल को गिरफ्तार किया है।

मौके से सभी लोग फरार हो गए थे। पुलिस ने दो संचालकों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। - सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी

अवैध रूप से बेची जा रही 10 पेटी शराब बरामद

साहिबाबाद में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की खुशी वाटिका में आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर 10 पेटी शराब बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि एक मकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी।

यह भी पढ़ें- 'इतनी गोली मारूंगा कि शरीर से केवल पीतल निकलेगा...', भैदनी सामूहिक हत्‍याकांड का आरोपी देता था धमकी

जानकारी करने पर पता चला कि जिस मकान में शराब है वह बबलू टूंडा का मकान है। बबलू मौके से फरार हो गया। इसके अलावा विजेंद्र मलिक के घर से 74 शराब के पव्वे बरामद किए।

यह भी पढ़ें- केंद्र ने राज्‍यों से कहा 'अपने अपने स्टेट में लगाएं न्यूक्लियर प्लांट', परमाणु ऊर्जा में अभी किस पायदान पर है देश?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।