गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को बड़ी राहत, 7 दिन बाद शुरू हो रहा रजिस्ट्री का काम
Ghaziabad Property Registry गाजियाबाद में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना चाह रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में सात दिन बाद अब मंगलवार से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का काम हो सकेगा। अब तक वकीलों की हड़ताल के चलते रजिस्ट्री का काम बंद था। इससे राजस्व प्रभावित हो रहा था। हड़ताल कर रहे वकील जिला जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Property Registry तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में मंगलवार से संपत्ति की रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो सकेगा। सोमवार को इस संबंध में तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इससे बड़ी संख्या में संपत्ति खरीदने की आस रखने वालों को राहत मिलेगी।
सोमवार को भी तहसील में रही हड़ताल
कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में तहसील सदर के अधिवक्ता मंगलवार से हड़ताल शुरू की थी। सोमवार को भी तहसील में हड़ताल रही, जिस कारण संपत्ति की रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो सका है। अधिवक्ताओं ने तहसील में बने धरनास्थल पर धरना दिया।
वकीलों ने हापुड़ रोड जाम किया। फोटो- जागरणये भी पढ़ें-
UP News: वकीलों ने हापुड़ रोड पर लगाया जाम, ट्रैफिक डायवर्ट; जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं अधिवक्ता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।