Move to Jagran APP

गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को बड़ी राहत, 7 दिन बाद शुरू हो रहा रजिस्ट्री का काम

Ghaziabad Property Registry गाजियाबाद में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना चाह रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में सात दिन बाद अब मंगलवार से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का काम हो सकेगा। अब तक वकीलों की हड़ताल के चलते रजिस्ट्री का काम बंद था। इससे राजस्व प्रभावित हो रहा था। हड़ताल कर रहे वकील जिला जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

By Abhishek Singh Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 11 Nov 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
गाजियाबाद सदर तहसील में संपत्ति की रजिस्ट्री कराते लोग। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Property Registry तहसील सदर स्थित निबंधन कार्यालयों में मंगलवार से संपत्ति की रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो सकेगा। सोमवार को इस संबंध में तहसील बार एसोसिएशन गाजियाबाद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इससे बड़ी संख्या में संपत्ति खरीदने की आस रखने वालों को राहत मिलेगी।

सोमवार को भी तहसील में रही हड़ताल

कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में तहसील सदर के अधिवक्ता मंगलवार से हड़ताल शुरू की थी। सोमवार को भी तहसील में हड़ताल रही, जिस कारण संपत्ति की रजिस्ट्री का कार्य नहीं हो सका है। अधिवक्ताओं ने तहसील में बने धरनास्थल पर धरना दिया।

वकीलों ने हापुड़ रोड जाम किया। फोटो- जागरण

ये भी पढ़ें-

UP News: वकीलों ने हापुड़ रोड पर लगाया जाम, ट्रैफिक डायवर्ट; जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं अधिवक्ता

संपत्ति की रजिस्ट्री से जुड़े काम करेंगे अधिवक्ता 

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि सोमवार दोपहर को बैठक में निर्णय लिया गया कि संपत्ति के पंजीकरण से संबंधित कार्य मंगलवार से अधिवक्ता करेंगे, लेकिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। ऐसे में राजस्व से संबंधित वादों में वे न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे। सोमवार को हड़ताल के दौरान सचिव अरुण चौधरी, अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य की उपस्थिति रही।

मोदीनगर: वकीलों की रही हड़ताल, रजिस्ट्री कार्यालय कराया बंद

गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों के साथ जिला जज द्वारा अभद्रता के विरोध में मोदीनगर में वकीलों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। वकीलों ने सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद करा दिया। एक भी रजिस्ट्री नहीं होने दी। वकीलों ने चेतावनी दी जब तक जिला जज पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरीतरह से काम किसी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा।

क्यों हड़ताल पर हैं वकील?

उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलो का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में आज सोमवार दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक वकीलों ने कचहरी के सामने हापुड़ रोड जाम कर दी।

बता दें कि लाठीचार्ज की घटना के बाद दीवाली की छुट्टियों के चलते कोर्ट बंद थीं। चार नवंबर से कोर्ट खुलने के दिन से वकील हड़ताल पर चले गए। कचहरी में ही वकीलों का धरना चल रहा है। वकील जिला जज को बर्खास्त करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।