CM योगी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले देखें रूट
Ghaziabad News यूपी के गाजियाबाद में शनिवार यानी 16 नवंबर को डायवर्जन रहेगा। सीएम योगी के रोड शो के चलते दोपहर में दो बजे से देर शाम तक रूट डायवर्ट रहेगा। बताया गया कि सीएम योगी उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के लिए रोड शो करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किन-किन रूटों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में विजय नगर क्षेत्र में रोड शो करने आएंगे। रोड शो के चलते कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 11 स्थानों पर वाहन पार्किंग भी तय की गई है।
एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि डायवर्जन प्लान के मुताबिक ही शनिवार को यातायात संचालित किया जाएगा। डायवर्जन शनिवार दोपहर 12 बजे से देर शाम तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें- कौन हैं दिल्ली के नए मेयर खींची? मिलेंगी खास सुविधाएं, विधानसभा चुनाव से पहले मिला ताज, पर चुनौतियां अपार
रोड शो की तैयारी में जुटा प्रशासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम को विजयनगर इलाके में रोड शो के लिए आएंगे। रोड शो के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारी तेज कर दी है। उत्सव भवन से विजय नगर थाने जाने वाली रोड पर रोड शो के लिए बेरिकेडिंग लगा दी गयी है। इस रोड पर आज और कल यातायात भी बाधित रहेगा।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: चुनाव से पहले केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका, तीन बार के विधायक AAP में शामिल
यह रहेगा डायवर्जन
-मोहननगर से मेरठ तिराहा की ओर आवाजाही बंद रहेगी। ऐसे वाहन मोहननगर से वसुंधरा से डाबर होते हुए यूपी गेट से एनएच-नौ होकर जाएंगे।
-राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहा एवं राजनगर एक्सटेंशन की ओर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे वाहन हापुड़ चुंगी से आत्माराम स्टील से एनएच-नौ पर जाएंगे।-जीटी रोड पर लोहा मंडी के पास साजन मोड़ से चौधरी मोड की ओर भारी वाहन नहीं आएंगे। लाल कुआं से एनएच-नौ होते हुए गंतव्य को जाएंगे।-विजयनगर टी-पाइंट से विजय नगर की तरफ ऐसे वाहन नहीं जाएंगे। जल निगम टी-पाइंट से मेरठ तिराहा की ओर भी भारी वाहन नहीं जा पाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।