Move to Jagran APP

Ghaziabad Vidhan Sabha By-Election: नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन, संजीव शर्मा और राज जाटव में सीधी फाइट

Ghaziabad Vidhan Sabha Seat Upchunav गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव है तो भाजपा ने संजीव शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। अभी तक 19 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। जिनमें से गलतियां मिलने पर पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गया।

By Abhishek Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 30 Oct 2024 07:01 AM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट उपचुनाव। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad By Election 2024: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इच्छुक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापसी के लिए आखिरी दिन बुधवार है। नामांकन वापसी का समय खत्म होने पर तय होगा कि कुल कितने प्रत्याशी उपचुनाव लड़ेंगे।

इस सीट पर उपचुनाव के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, नामांकन पत्र में त्रुटि मिलने पर पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने संजीव शर्मा, सपा ने सिंह राज जाटव, बसपा ने पीएन गर्ग को प्रत्याशी बनाया है।

ये कैंडिडेट चुनावी मैदान में

असदुद्दीन आवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) से रवि गौतम, आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी, हिंदुस्थान निर्माण दल से पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंह, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवन, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से गयादीन अहिरवाल।

नामांकन करने जाते सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव। फाइल फोटो

अखिल भारतीय आर्य सभा से सोम प्रताप गहलोत, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से वीरेंद्र कुमार, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचाल और बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सत्यम, विनय कुमार शर्मा, मिथुन जायसवाल, कुलभूषण त्यागी, रुपेश चंद्र, वीके अग्रवाल और शमसेर राणा ने नामांकन किया था।

 चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की 25 साल की उम्र होना जरूरी

इनमें से सोमवार को वीके अग्रवाल, कुलभूषण त्यागी, सोम प्रताप गहलोत, वीरेंद्र कुमार और सत्यम शर्मा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। रिटर्निंग अधिकारी डा. संतोष उपाध्याय ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी सत्यम की उम्र 23 साल थी, जबकि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की 25 साल की उम्र होना अनिवार्य है।

इनके अलावा अन्य चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में त्रुटियां मिली हैं। इस कारण पांच प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। ऐसे में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा। फाइल फोटो

नामांकन वापसी का समय खत्म होने के बाद मिलेंगे चुनाव चिन्ह

इनमें से जो प्रत्याशी अपनी इच्छा से नामांकन वापस लेना चाहते हैं, वे बुधवार को वापस ले सकते हैं। रिटर्निंग अधिकारी डा. संतोष उपाध्याय ने बताया कि नामांकन वापसी का समय खत्म होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

Ghaziabad Vidhan Sabha Seat Upchunav: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव करोड़पति हैं और उनके पास दो लाइसेंसधारी हथियार हैं। उनके पास लगभग 20 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Vidhan Sabha By-Election: करोड़पति हैं सपा प्रत्याशी सिंह राज, नाम हैं दो लाइसेंसी असलहे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।