Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit and Run: गाजियाबाद में डीएमई पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक सिपाही को रौंदा, दो गिरफ्तार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:41 PM (IST)

    गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आईपीईएम कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। देर रात करी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस ने शनिवार को कार सवार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसेवे (डीएमई) पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने आइपीईएम कॉलेज के सामने बने निकास प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही को रौंदकर फरार हो गया। देर रात करीब साढ़े 12 बजे सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने शनिवार को कार सवार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक ने तेजी से टक्कर मार दी

    मूल रूप से खुर्जा निवासी अक्षय कुमार गाजियाबाद ट्रैफिक विभाग में सिपाही हैं। अक्षय के मुताबिक, उनका भाई विपिन भी ट्रैफिक विभाग में है। शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे आइपीईएम कालेज के सामने ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे भाई को एक अर्टिगा कार के चालक ने तेजी से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भाई को कार चालक ने रौंद दिया और फरार हो गया।

    अस्पताल में भर्ती करवाया गया

    इसके बाद गंभीर रूप से घायल भाई को मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने अक्षय की शिकायत के विजयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को सदरपुर निवासी विनीत और सुमित को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने बताया कि कार विनीत चला रहा था। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सिपाही को टक्कर मारने वाले आरोपित कार चालक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। घटना के समय कार में दोनों सवार थे।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के डी-मार्ट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, खबर मिलते ही पुलिस में मच गया हड़कंप