गुलाम कश्मीर में हो रहे जुल्म के खिलाफ निकाली तिरंगा यात्रा, पढ़ा गया हनुमान चालीसा का पाठ
गुलाम कश्मीर में वहां के लोगों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान मुस्लिम बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा गया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा वैशाली सेक्टर छह के सेंट्रल पार्क से शुरू हुई।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गुलाम कश्मीर में वहां के लोगों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान मुस्लिम बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा गया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा वैशाली सेक्टर छह के सेंट्रल पार्क से शुरू हुई। यात्रा वसुंधरा के अटल चौक से वापस होकर फिर से वैशाली सेक्टर छह के सेंट्रल पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। पार्क में राष्ट्रगान हुआ।
लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। आगरा से आए बच्चे अब्दुल हन्नान हनुमान चालीसा का पाठ किया। कल्लू अंसारी ने कहा कि पीओके में रह रहे लोगों पर पाकिस्तानी सेना जुल्म कर रही है। वहां लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। विश्व मानवाधिकार संगठनों ने इस बात की पुष्टि की है कि वहां पर लोगों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। पाकिस्तान को गुलाम कश्मीर को तुरंत आजाद करना होगा। संगठन के लोग लगातार कश्मीर के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सूफी बाबू खां ने कहा कि गुलाम कश्मीर में लोगों को साथ हो रहे जुल्म को वह विश्व के सामने उजागर करना चाहते हैं।
वहां के लोग भारत से मदद मांग कर रहे हैं। उनकी इच्छा गुलाम कश्मीर को भारत द्वारा आजाद कराने की है। गनी अली ने कहा कि पाकिस्तान के लोग भूखे मर रहे हैं। पीओके के लोग रोटी मांगते हैं तो उन्हें लाठियां और गोलियां मिलती हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है। वह उनके साथ खड़े हैं।
तिरंगा यात्रा में मोहम्मद अफजाल, अंजुम अंसारी, विजय नरेश शर्मा, सूफी हसन कादरी, आरिफ, रहीस, किस्मत अली, पुष्कर सिंह रावत, तुषार कांति, आलोक आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।