Move to Jagran APP

Ghaziabad Crime: बाइक खड़ी करने को लेकर हंगामा, बाप-बेटे पर चाकू से हमला, एक की मौत; VIDEO

Sahibabad Murder Case गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। विवाद इस हद तक बढ़ा कि पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया गया जिसमें पिता की मौत हो गई और बेटा गंभीर रूप से घायल है। घटना इंद्रा विहार कॉलोनी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Hasin Shahjama Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 13 Nov 2024 10:21 PM (IST)
Hero Image
Ghaziabad News: बाइक पार्किंग विवाद में पिता की हत्या, बेटा घायल। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad Murder Case: साहिबाबाद के इंद्रा विहार कालोनी में बुधवार शाम को पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पिता-पुत्र को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू लगने से पिता की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक खोड़ा के इंद्रा विहार के 55 वर्षीय नन्हें मलिक मकान प्लास्टर आफ पेरिस (पीओपी) का काम करते थे। उनका 28 वर्षीय पुत्र सलमान भी उनके साथ काम करता था। नन्हें के पड़ोस में जाकिर का घर है।

दोनों के बीच बाइक पार्किंग को लेकर झगड़ा

जाकिर की पानी की पाइपलाइन नन्हें के घर के आगे से होकर गुजर रही है। बुधवार सुबह नन्हें नाली की सफाई कर रहे थे। नन्हें ने पाइप से नाली बंद होने और गंदगी फैलने के कारण इसे हटाने को कहा। नन्हें की बाइक सुबह के समय जाकिर के घर के सामने खड़ी थी।

जाकिर ने भी नन्हें से बाइक हटाने को कहा। इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई। मामले की शिकायत खोड़ा थाने में की गई। उस दौरान दोनों पक्षों की समझौता हो गया था। इसके बाद जाकिर व उसके बेटों ने नन्हें पर हमला करने की योजना बनाई। जाकिर ने शाम पांच बजे अपने एक परिचित से नन्हें को फोन करके कहा तुम्हारे बेटे के लिए रिश्ता आया है।

नन्हें पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

रिश्ते की बात सुनकर वह काम से लौटने लगे। लगभग साढ़े पांच बजे नन्हें घर से 300 मीटर की दूरी पर एक दुकान पर रुक गए। वहां पहले से जाकिर, उसके बेटों और सात-आठ लोगों ने नन्हें पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू लगने पर नन्हें लहूलुहान हो गए।

पिता पर हमला होने की जानकारी मिलने पर सलमान घर से दौड़कर मौके पर पहुंचे। हमलावरों ने सलमान पर चाकू से हमला कर दिया। लोग पिता-पुत्र को ई-रिक्शा में पास के अस्पताल ले गए। डाक्टर ने नन्हें को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके बेटे को दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में रेफर कर दिया।

खून में सन गई सड़क

घटना के बाद आरोपित मौके से भाग गए। सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। सड़क खून में सन गई। नन्हें के दूसरे बेटे आसिफ ने थाने में शिकायत की है। पुलिस (Ghaziabad Police) ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हत्यारोपित जाकिर व उसके बेटे वाजिद, शाकिर, फरीद और सहित अन्य खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपितों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। - निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस

यह भी पढ़ें: हुक्का बार पर छापा, कैफे के अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस; पढ़ें क्या-क्या हुआ बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।