Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुलसी निकेतन रिडेवलपमेंट योजना का रास्ता साफ, गाजियाबाद में 20 हजार लोगों को मिलेंगे आधुनिक घर

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 09:57 AM (IST)

    गाजियाबाद के तुलसी निकेतन योजना के पुनर्विकास के लिए जीडीए और एनबीसीसी के बीच समझौता हुआ है, जिससे 20 हजार से अधिक निवासियों को फायदा होगा। यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी और पीपीपी मॉडल पर आधारित होगी। पुनर्विकास का खर्च प्राधिकरण और निवासियों पर नहीं आएगा। 16 एकड़ क्षेत्र में निजी डेवलपर्स के सहयोग से नई इमारतें बनेंगी।

    Hero Image

    तुलसी निकेतन योजना के पुनर्विकास के लिए जीडीए के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के अधिकारी। सौ. जीडीए

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के सबसे पुराने आवासीय परिसरों में शामिल तुलसी निकेतन योजना के व्यापक पुनर्विकास का रास्ता साफ हो गया है। बृहस्पतिवार को जीडीए और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के बीच इस परियोजना के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो गए हैं। इससे करीब 20 हजार से अधिक आबादी को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने बताया कि तुलसी निकेतन योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। एनबीसीसी इस री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा करेगा। पहले चरण में समझौता हस्ताक्षर के बाद अब आठ सप्ताह में एनबीसीसी प्राधिकरण को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपेगा, जिसमें परियोजना का क्रियान्वयन माडल का आंकलन होगा।

    दूसरे चरण में शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर डीपीआर (विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। यह पीपीपी मॉडल पर विकसित होगा। भारत सरकार के उपक्रम एनबीसीसी को इस परियोजना का परियोजना प्रबंधन सलाहकार (पीएमसी) नियुक्त किया गया है।

    उन्होंने बताया कि पुनर्विकास की लागत न तो प्राधिकरण पर आएगी और न ही आवंटियों पर। यह कार्य पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल पर क्रियान्वित किया जाएगा, जिससे निवासियों पर किसी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इससे तुलसी निकेतन के निवासियों को सुरक्षित और आधुनिक आवास उपलब्ध मिल सकेंगे।

    20 हजार लोगों को मिलेंगे आधुनिक आवास

    जीडीए ने वर्ष 1989-90 में 7.83 हेक्टेयर भूमि पर तुलसी निकेतन योजना विकसित की थी, जिसमें 2004 ईडब्ल्यूएस और 288 एलआइजी सहित कुल 2,292 फ्लैट बनाए गए थे। साथ ही 60 दुकानें भी आवंटित की गईं थी। वर्तमान में यहां 20 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। योजना के 16 एकड़ क्षेत्र में निजी डवलपर्स के सहयोग से नई बहुमंजिला आवासीय इमारतें बनाई जाएंगी।