गाजीपुर में ईंट से सिर कूचकर पिकअप चालक की हत्या, चचेरा भाई हिरासत में
गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के भीतरी गांव में एक पिकअप चालक की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चचेरे भाई रोशन बिंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुगलानीचक में सोमवार की रात 26 वर्षीय पिकअप चालक बहादुर बिंद की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चचेरे भाई रोशन बिंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है।
मुगलानीचक निवासी स्व. विजय बिंद के दो बहादुर व दिनेश हैं। दोनों भाई पिकअप चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। सोमवार की रात करीब आठ बजे पत्नी कविता व बहादुर से बात हुई। वह कुछ देर में सब्जी लेकर घर आने की बात कहे। देर रात तक जब वह घर नहीं आए तो खोजबीन शुरू हुई, मगर पता नहीं चला।
सुबह ग्रामीण बहादुर के घर करीब दो सौ मीटर दूर बगीचे की ओर गए तो खून से लथपथ शव पड़ा था। सिर पर ईंट से प्रहार किया गया था,जबकि मोबाइल गायब थी। शव से कुछ दूर पालक बिखरा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल के आसपास घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाली तो चचेरा भाई रोशन व बहादुर गाली-गलौज करते हुए जाते दिखाई दिए। एएसपी सिटी डा. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।