'देश में कुश्ती लगातार हो रही बर्बाद, कांग्रेस भी भुगतेगी खामियाजा', बजरंग पूनिया की याचिका पर बोले बृजभूषण
देश में कुश्ती लगातार बर्बाद हो रही है और इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि बजरंग पूनिया कांग्रेस के नेता हैं और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। इससे पहले साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादयान ने भी याचिका डाली थी लेकिन कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में शामिल होने गई और मेडल लेकर आई।
जागरण संवाददाता, गोंडा। ये कुश्ती का दुर्भाग्य है। दो वर्ष से लगातार यह लोग कुश्ती को बाधित कर रहे हैं। जब यह लोग धरने पर बैठे थे तब कह रहे थे कि हम कुश्ती को बचाने के लिए आए हैं और इसीलिए हम लोग धरना कर रहे हैं। लगातार ये कोई न कोई याचिका हाईकोर्ट में डालते हैं और खेल को रोकने की बात करते हैं। यह प्रतिक्रिया भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया द्वारा भारतीय कुश्ती संघ को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर दी है।
कांग्रेस को भुगतना होगा खामियाजा: बृजभूषण शरण सिंह
नवाबगंज के विश्नोहरपुर स्थित आवास पर पूर्व सांसद ने कहा कि यह लोग पूरी देश की कुश्ती को खत्म करना चाहते हैं। बजरंग पूनिया कांग्रेस के नेता है और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। देश की कुश्ती लगातार बर्बाद हो रही है, कांग्रेस को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इससे पहले साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादयान ने याचिका डाली थी, लेकिन कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में शामिल होने गई और मेडल लेकर आई।
अब नेशनल कुश्ती होनी है, इसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चे प्रमाण पत्र पाते हैं और वह नौकरी में काम आता है। अब इन्हें रोकने के लिए एक याचिका दाखिल की गई है।
बृजभूषण बोले- यदि दिक्कत तो लखनऊ की जगह अन्य स्थानों पर लगवाएं कैंप
पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ ही प्रतियोगिता कराता है और वहीं खिलाड़ियों का चयन ट्रायल कराता है। हाईकोर्ट ने नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन पर रोक नहीं लगाया है और सुनवाई के लिए तारीख दी है। पूर्व सांसद ने कहा कि दो वर्ष से कैंप नहीं चल रहा है। यदि लखनऊ में कैंप चलने में दिक्कत है तो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान में लगवाएं।
समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
पूर्व सांसद ने जन समस्याओं की सुनवाई करके लोगों को समाधान कराने का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह, पिंटू सिंह, पिंकल सिंह उपस्थित रहे।बता दें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती विवाद पर तंज कसते हुए पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैं झुक जाता तो सारे मसले हल हो जाते, लेकिन मेरे किरदार का कत्ल हो जाता।
इसे भी पढ़ें: आतंकी पन्नू की धमकी के बाद अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था सख्त, राम मंदिर में चप्पे-चप्पे पर ATS कमांडो तैनातइसे भी पढ़ें: कानपुर में कैसे पड़ा 'सीसामऊ' इलाके का नाम, रोचक है कहानी; राजा-रजवाड़े से लेकर पढ़ें अब तक पूरा इतिहास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।