Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Magh Mela 2021: माघ मेला के लिए गोरखपुर से प्रयागराज के लिए चलेंगी 380 स्पेशल बसें

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 06:05 PM (IST)

    प्रयागराज के संगम में डुबकी लगवाने के लिए परिवहन निगम ने गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न शहरों और कस्बों से 380 स्पेशल बसों को चलाने की योजना तैयार की है। मंगलवार से परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से बसों का संचालन शुरू हो गया।

    Hero Image
    माघ मेला प्रयागराज के लिए गोरखपुर से 380 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाने वाले पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन निगम ने गोरखपुर परिक्षेत्र के विभिन्न शहरों और कस्बों से 380 स्पेशल बसों को चलाने की योजना तैयार की है। मंगलवार से परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से बसों का संचालन शुरू हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी स्नान के लिए 17 तक चलेंगी बसें

    मौनी अमावस्या का स्नान 11 और वसंत पंचमी का 16 फरवरी को पड़ रहा है। ऐसे में निगम ने 17 फरवरी तक स्पेशल बसों को चलाने का निर्णय लिया है। अमावस्या और पंचमी के अलावा 27 फरवरी को पडऩे वाली माघ पूॢणमा और 11 मार्च को पडऩे वाले महाशिवरात्रि स्नान पर्व के लिए भी 180 बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा 50 बसें रिजर्व रखी जाएंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार मुख्यालय लखनऊ के दिशा-निर्देश पर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

    यहां से चलेंगी बसें

    गोरखपुर रेलवे बस डिपो से 75, नौसढ़ से 29, कौड़ीराम से 50, बड़हलगंज से 15, बासगांव से 20, खजनी से 20, गोला से 31, सिकरीगंज से 25, ऊरुवा से 13, बस्ती से 20, मुखालिसपुर से 20, खलीलाबाद से 2, मेंहदावल से 4, देवरिया से 20, कसया से 4, पडरौना से 3, रुद्रपुर से 10, लार से 2, बरहज से 2, निचलौल से 3, सिद्धार्थनगर से 4 और शोहरतगढ़ से 2 बसें।

    श्रद्धालुओं को मिलेगी निश्शुल्क चाय और बिस्किट

    परिवहन निगम ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे बस डिपो परिसर गोरखपुर में निश्शुल्क चाय और बिस्किट की व्यवस्था की है। इसके लिए निगम प्रशासन ने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर क्षेत्र के सहयोग से स्टाल लगाया है। मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, ज्ञानेंद्र शुक्ला, मनोज द्विवेदी, हरिओम तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, विसंभर मिश्रा, मनोज कुमार, कैलाश, अजय कुमार, बुद्धि सागर पांडेय, सुधीर श्रीवास्तव और प्रदीप नायक दिवाकर आदि मौजूद थे।