Basti Encounter: लूट के आरोपी को पुलिस टीम पर फायर करना पड़ा भारी, जवाबी कार्रवाई में पैर पर लगी गोली
Basti Police Encounter बस्ती में पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी अजय चौहान के पैर में गोली लग गई। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दिया। उसके पास से चोरी के मोबाइल गहने और नकदी बरामद हुई है। उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छिनैती के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक आरोपित अजय चौहान निवासी थड़वनिया थाना गौर को मुठभेड़ में पकड़ा गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। अजय ने भागने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में नहर पुलिया के पास बुधवार की भोर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि भोर में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गौर थानाक्षेत्र का रहने वाला अजय चौहान गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। वह झपट्टा मार के मोबाइल, जेवरात, पर्स आदि छीनकर भाग जाता था।
.jpg)
पुलिस कई दिनों से लूट के आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। जागरण
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: हम मजाक समझ रहे थे… पर उसने गोली मार दी, आतंकी हमले में पति को खोने वाली एशान्या ने सुनाई आपबीती
पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने छीने गए सामान को वाल्टरगंज के नहर पुलिया के पास झाड़ियां में छुपा रखा है। पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर उसे लेकर नहर पुलिया के पास पहुंची। पुलिस के अनुसार यहां उसने पहले से झोले में छुपा कर रखा तमंचा निकाल लिया और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। खुद को सुरक्षित करते हुए आत्मरक्षा में पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी।
इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी शुभम की मौत, नाम पूछ- मारी गई गोली
पुलिस के अनुसार मौके से करीब एक दर्जन मोबाइल, गहने, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ विधिक कारवाई की जा रही है। मुठभेड़ में एसओ वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी व एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय की टीम शामिल रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।