Move to Jagran APP

गोरखपुर में ज्वाइन करने पहुंचे 13 फार्मासिस्ट, नियुक्ति पत्र देख अध‍िकारियों के उड़े होश, करानी पड़ी FIR

गोरखपुर में फर्जी नियुक्ति पत्रों पर 13 फार्मासिस्टों की नियुक्ति का मामला सामने आया है। सीएमओ कार्यालय से जारी इन नियुक्ति पत्रों की जांच में जालसाजी पाई गई है। सभी नियुक्ति पत्रों पर पत्रांक संख्या फर्जी पाई गई है। सीएमओ के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ ने इस मामले में कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By Gajadhar Dwivedi Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:26 PM (IST)
Hero Image
युवकों के हाथ में थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जालसाजी कर फर्जी नियुक्ति पत्र पर 13 फार्मासिस्टों की तैनाती पकड़ी गई है। ये नियुक्ति पत्र सीएमओ कार्यालय से अलग-अलग तीन तारीखों में जारी किए गए हैं। मंगलवार को इनकी ज्वाइनिंग होनी थी, लेकिन इससे पहले ही मामला पकड़ में आ गया।

सीएमओ ने नियुक्ति पत्र की जांच कराई तो जालसाजी सामने आ गई। सभी नियुक्ति पत्रों पर पत्रांक संख्या फर्जी पाई गई। सीएमओ के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ ने इस मामले में कोतवाली थाने में तहरीर दी। सीओ कोतवाली ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने की पुष्टि की है।

11 नवंबर, नौ नवंबर और 26 अक्टूबर को सीएमओ कार्यालय से नियुक्ति पत्र जारी किए गए। 11 नवंबर को पांच, नौ नवंबर व 26 अक्टूबर को चार-चार फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र भेजा गया है। इनकी नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दर्शाई गई है। जालसाज ने इन सबकी नियुक्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 31 मार्च 2025 के लिए दर्शायी है।

सीएमओ ने केस दर्ज कराया है। जागरण 


इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में बिल्ली उठा ले गए चोर, याद में खाना-पीना भूलीं मालकिन; जांच में जुटी पुलिस

इस फर्जी नियुक्ति पत्र पर यह भी लिखा है कि मार्च में इनके कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए सत्र 2025-26 के नवीनीकरण पर विचार किया जाएगा। इन सभी को 18 नवंबर से पहले अपने नाम के सामने दर्शाए गए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश भी दिया गया था।

फर्जी नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति पाने वालों में तीन सिद्धार्थनगर, दो कुशीनगर, दो महराजगंज, दो गोरखपुर, दो बस्ती और एक प्रयागराज (इलाहाबाद ) और एक देवरिया का रहने वाला है।

सुपर स्पेशियलिटी के सामने से हटाया गया कूड़ा

बीआरडी मेडिकल कालेज के सामने महराजगंज रोड पर नगर निगम द्वारा गिराया जा रहा कूड़ा मंगलवार को हटा लिया गया। स्थान की सफाई कर वहां चूना का छिड़काव किया गया है। अब गंदगी नाममात्र की भी नहीं है। इसके बाद रोगियों ने राहत की सांस ली है।

इसे भी पढ़ें-भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा पर केस दर्ज, आलीशान मकान होगा कुर्क

दैनिक जागरण ने अपने मंगलवार के अंक में इस समस्या को "सुपर स्पेशियलिटी के सामने कूड़े से बढ़ी परेशानी" शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए बुधवार की सुबह नगर निगम के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी उपस्थिति में कूड़े का निस्तारण कराया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।