Move to Jagran APP

पुलिस ने सुलझायी विपिन हत्याकांड की गुत्थी, पिता ही निकला कातिल; बेटे का सिर कूंचकर उतारा था मौत के घाट

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चर्चित विपिन हत्‍याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक के पिता दीनानाथ ने ही शराब के नशे में बेटे की हत्या कर दी थी। उसने बताया कि उसका बेटा उसे जान से मारकर नौकरी लेने की धमकी देता था। इसी वजह से सिर कूचकर उसकी हत्‍या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 17 Nov 2024 11:09 AM (IST)
Hero Image
पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते एसपी सिटी अभिनव त्यागी व सीओ कैंट योगेंद्र सिंह। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चनकापुर गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन पासवान की हत्या उसके पिता दीनानाथ ने ही की थी। शराब पीकर गांव व चौराहे पर हंगामा करने और स्वजन को परेशान करने की वजह से वह परेशान थे। कुशीनगर के डिग्री के कालेज में अनुचर के पद कार्यरत पिता को मारकर नौकरी लेने की भी धमकी देता था।

इस संदेह में कि कहीं वह कोई वारदात न कर दें इसलिए शराब पिलाने के बाद तुर्रा नाला किनारे ले जाकर ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी। एम्स थाना पुलिस ने आरोपित पिता को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी व सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने शनिवार की दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर की सुबह एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में तुर्रा नाला किनारे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन पासवान का शव मिला।

इसे भी पढ़ें-मंत्री नन्दी की कंपनी से ठगी की रकम से खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी, 100 से अधिक खाते में हुई ट्रांसफर

सिर में हमला करके उसकी हत्या की गई थी। पिता दीनानाथ ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही किसी के साथ दुश्मनी होने से इन्कार कर दिया। सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पता चला कि रात में दीनानाथ घटनास्थल पर कई बार गया था।

विपिन की हत्‍या उसके पिता ने की थी। जागरण


पूछने पर उसने बताया कि विपिन को तुर्रा नाला किनारे स्थित देवाचावर माता मंदिर पर छोड़ने गया था। रात में वह नहीं लौटा। सुबह गांव के लोगों ने उसकी हत्या होने की सूचना दी। संदेह होने पर गहनता से छानबीन की गई।घटना में दीनानाथ के शामिल होने का प्रमाण मिलने पर रविवार की सुबह एम्स थानेदार ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

दीनानाथ ने बताया कि तीन बच्चों में विपिन बड़ा था। बेटी की शादी हो चुकी है। छोटा बेटा अभी पढ़ाई करता है। रोज शाम को शराब पीकर घर आने के बाद विपिन गांव के अलावा घर में हंगामा करता था। उसकी हरकत से सभी लोग परेशान थे। इसलिए हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें-बगैर गारंटी ऋण दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते थे बदमाश, तीन नोएडा से गिरफ्तार

पोस्टमार्टम न कराने की बात पर हुआ संदेह

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने दीनानाथ से घटना के बारे में पूछा तो उसने किसी के साथ दुश्मनी होने से इन्कार किया। हत्या होने का पूरा प्रमाण मिलने के बाद भी अधिकारियों से पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव देने का गुहार लगाने लगा। इसके बाद पुलिस को उसकी गतिविधि पर संदेह होने लगा। सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर गुत्थी सुलझ गई।

पुलिया से नीचे धकेला,अचेत होने पर कूंचा सिर

कुशीनगर के बुद्धा पीजी कालेज में अनुचर के पद पर तैनात दीनानाथ ने हत्या को हादसा बताने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। देवाचावर मंदिर के पास पुलिया पर नशे की स्थिति में बैठे विपिन को उसने धक्का देकर नीचे धकेल दिया। सिर में चोट लगने के बाद वह चिल्लाने लगा। मौत न होने पर दीनानाथ ने ईंट से हमला कर सिर कूंच दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।