Move to Jagran APP

Gorakhpur News: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, मजदूर को गोली लगी

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक मजदूर को गोली लग गई। घटना सैनिक कुंज कालोनी में बुधवार की रात हुई। घायल मजदूर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:28 PM (IST)
Hero Image
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण (सांकेतिक तस्‍वीर)
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। सैनिक कुंज कालोनी में बुधवार की रात तिलक समारोह में आए युवकों ने पिस्टल व तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली टेंट व्यवसायी के मजदूर को हाथ में लग गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। एम्स थाना पुलिस ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

सैनिक कुंज में रहने वाले दीपक सिंह के घर बुधवार को तिलक समारोह था। शाहपुर के बशारतपुर में रहने वाले टेंट व्यवसायी विशाल कुमार ने टेंट लगाने के साथ ही डेकोरेशन का काम भी किया था। रात 11:45 बजे तिलक समारोह में पहुंचे रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले प्रशांत यादव व उसके साथी राहुल यादव ने पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान एक गोली टेंट व्यवसायी के कर्मचारी चिलुआताल के नकहा नंबर एक में रहने वाले विनोद कुमार के बाएं कंधे में लग गई। घटना के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर पहुंचे साथियों ने डायल 112 पर फोन कर गोली लगने की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें-राशन ले रहे पूर्वांचल के 80 हजार आयकरदाता, अब ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ चलेगी प्रशासन की कैंची

पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग कर रहे दोनों युवक फरार हो गए। तिलक समारोह में आए लोग भी अपने-अपने घर चले गए। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती विनोद की स्थिति गंभीर है।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि टेंट व्यवसायी विशाल कुमार की तहरीर पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में CBI के छापे से मचा हड़कंप, डाककर्मी के बेटे को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ा

कचहरी परिसर में मारपीट का आरोप, पुलिस कर रही जांच

वहीं एक दूसरे मामले में गोरखपुर के दीवानी कचहरी में बुधवार की दोपहर अधिवक्ताओं ने दो युवकों को पकड़ लिया। आरोप है कि ये दोनों अधिवक्ता पर हमला करने आए थे। दूसरी तरफ से चिलुआताल क्षेत्र की एक महिला ने अधिवक्ताओं पर छेड़खानी करने और भाई व उसके दोस्त को पीटने का आरोप लगा तहरीर दी है।

अधिवक्ता ने पुलिस काे दी तहरीर में बताया कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में पति की तरफ से अधिवक्ता हैं। 13 नवंबर को मध्यस्थता केंद्र में पैरवी के दौरान महिला व उसके पिता ने विवाद किया और गाली दी। फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी। बुधवार को कैंटीन के पास उन्हें घेर लिया और मारने पीटने लगे। कागजात छीनकर फाड़ दिए।

एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। आसपास के लोग तमंचा छीनने का प्रयास किए तो उसका साथी लेकर फरार हो गया। वहीं दूसरी तरफ चिलुआताल स्थित मायके में रह रही महिला ने बताया कि वह और उसके पिता व भाई एक मामले में कचहरी आए थे। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। दोनों युवकों का मेडिकल कराकर कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।