Move to Jagran APP

जाली नोट के नेपाल कनेक्शन की NIA करेगी जांच, ठूठीबारी बार्डर से भारत में करते थे तस्‍करी

उत्तर प्रदेश में नेपाल से ठूठीबारी के रास्ते जाली नोट भारत लाए जाने का मामला सामने आया है। 11 सितंबर को पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में खुफिया एजेंसी और स्थानीय प्रशासन को यह जानकारी मिली है। जाली नोट प्रकरण का इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रमुख सचिव गृह के जरिए इसकी जानकारी एनआईए को दी है।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:46 AM (IST)
Hero Image
ठूठीबारी के रास्ते जाली नोट भारत में लाने के मामले की NIA जांच करेगी। जागरण
सतीश पांडेय, जागरण, गोरखपुर। नेपाल से ठूठीबारी के रास्ते जाली नोट भारत में लाया जा रहा है। 11 सितंबर को जाली नोट के साथ पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में खुफिया एजेंसी व स्थानीय प्रशासन को यह जानकारी मिली है।जाली नोट प्रकरण का इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रमुख सचिव गृह के जरिए इसकी जानकारी एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को दी है।

मामले की छानबीन अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी अपने स्तर से करने के साथ ही यह पता लगाएगी कि नेपाल में नकली भारतीय मुद्रा की छपाई कहां हो रही है, गिरोह को कौन संचालित कर रहा है।

11 सितंबर 2024 को ठूठीबारी थाने की पुलिस ने दो युवकों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में उनकी पहचान सिंदुरिया के हरिहरपुर में रहने वाले रामविनोद शर्मा को गिरफ्तार किया था। इस मामले में गड़ौरा के सुरेंद्र कुमार दूबे की तलाश चल रही है जिसके विरुद्ध पहले से कई मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्‍न का माहौल

पुलिस के हत्थे चढ़े रामविनोद शर्मा के पास से 500 रुपये के 10 नए, 90 पुराने नोट और बंद हो चुके 1000 रुपये के 99 नोट के अलावा 100 रुपये की नेपाली जाली नोट और बाइक बरामद हुई। आरोपित से पुलिस के साथ ही स्थानीय खुफिया व सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की तो पता चला कि नेपाल में सक्रिय गिरोह के सरगना की मदद से वह लोग जाली नोट को ठूठीबारी बार्डर से भारत में प्रवेश कराते हैं।

भारत में रुपये आने के बाद अपने साथियों की मदद से फुटकर में आसपास के बाजार में चलाते हैं। सुरक्षा एजेंसी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाली नोट के आदान-प्रदान की वजह से मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने की वजह से इसकी जांच एनआइए से कराने कहा है।

गोरखपुर में भी पकड़ी गई थी जाली नोट की खेप

बेलीपार थाना पुलिस की टीम ने पिछले माह दिल्ली से जाली नोट लाकर बाजार में खपाने वाले गिरोह के पांच लोगों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली से जाली नोट की खेप ले आए थे। हालांकि पुलिस कहना था कि आरोपित अपने घर में ही जाली नोट छाप रहे थे।

डीएम ने बीएसए का वेतन रोका, पर्यटन अधिकारी से जवाब तलब

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्ती करते हुए डीएम कृष्णा करूणेश ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह का वेतन रोकने के साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर नगर निगम में भर्ती को लेकर कटाक्ष: महापौर बोले- ‘सेवानिवृत्त तहसीलदार रखे जा रहे, जानकारी दुरुस्त करें अखिलेश’

क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी रविंद्र कुमार को जारी नोटिस में कहा गया है कि लापरवाही के चलते लंबित प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में शामिल हो गया है। आरोप है कि सूरजकुंड के रहने वाले रामबालक ने आइजीआरएस पोर्टल पर 20 अक्टूबर 2024 को शिकायत की थी।

क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी ने शिकायत के मामले को नजरअंदाज करते हुए एक माह से अधिक का समय व्यतीत कर दिया और निस्तारण में रुचि नहीं दिखाई। इस पर प्रकरण डिफाल्टर श्रेणी में शामिल हो गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।