Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: हाईवे किनारे सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस पहचान और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 12:29 AM (IST)

    हापुड़ में हाईवे के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस शव की पहचान करने और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। मामला हत्या ...और पढ़ें

    Hero Image

    पिलखुवा में रामा मेडिकल कॉलेज के सामने सूटकेस में मिला था महिला का शव। जागरण

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर रामा अस्पताल के सामने गन्ने के खेत में सूटकेस में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शव की हालत इतनी खराब थी कि कुछ भी जानना पहचानना मुश्किल हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर हुई और शव को रात के अंधेरे में हाईवे पर फेंका गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और गुमशुदगी के सहारे मृतका की पहचान करने में जुटी है।

    जांच में मिली तेजाब की बोतलें

    जानकारी के अनुसार सोमवार को रामा अस्पताल के सामने एक खेत में मिले सूटकेस से एक महिला का शव बरामद किया गया था। जिस पर पुलिस ने मौके पर जांच करते हुए मौके से शराब व तेजाब की बोतलें भी बरामद की थी। शव की हालत इतनी खराब थी कि मृतका की पहचान करना मुश्किल था। पुलिस की टीमें वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हाइवे के सीसीटीवी कैमरों व आसपास थानों से गुमशुदगी जुटाने में लगी हुई है।

    कपड़े से पहचान की कोशिश

    पुलिस मृतका की सूटकेस और कपड़े देखकर पहचान की कोशिश कर रही है। जिले के अलावा दिल्ली और गाजियाबाद से आई गुमशुदगी रिपोर्ट का भी मिलान किया जा रहा है। मौके से बरामद शराब और तेजाब की बोतलें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई हैं। अभी पुलिस के हाथ खाली है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि पहचान होते ही आरोपी तक पहुंचने के लिए कार्रवाई तेज कर दी जाएगी।

    पुलिस हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस की टीम अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।