Move to Jagran APP

UP Crime: हापुड़ में ट्रेडिंग के नाम पर लेफ्टिनेंट कमांडर से ठगे सवा 24 लाख; ऐसे करें खुद का बचाव

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक लेफ्टिनेंट कमांडर के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 24.25 लाख रुपये की ठगी हुई है। साइबर ठगों ने वॉट्सएप ग्रुप के जरिए उन्हें झांसा दिया और शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। पीड़ित ने आरोपितों के बताए गए बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए लेकिन कुछ दिनों बाद ग्रुप बंद हो गया और उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

By Kesav Tyagi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
Hapur Cyber Fraud: हापुड़ में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लेफ्टिनेंट कमांडर से 24 लाख की ठगी। फाइल फोटो
केशव त्यागी, हापुड़। Hapur Cyber Crime News: वॉट्सएप ग्रुप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रहने वाले नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर से 24.25 लाख रुपए ठग लिए।

मामले में उनकी तहरीर पर थाना साइबर क्राइम में अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।

भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात

पुलिस (Hapur Police) में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के अभिषेक कुमार ने बताया कि वह भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। वर्तमान में उसकी तैनाती मुंबई में चल रही है। तीन जुलाई 2024 को वह आई.ई.एफ वेल्थ बिल्डर्स नाम से बने वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े थे।

ग्रुप के एडमिन व अन्य लोगों ने झांसा दिया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आरोपितों के झांसे में आकर पीड़ित ने वॉट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर मार्केट की ट्रेडिंग शुरू कर दी। आरोपितों द्वारा बताए गए बैंक खातों में 24.25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इस मामले से संबंधित साइबर अपराध शाखा में दर्ज कराई शिकायत

कुछ दिन पहले आरोपितों ने ग्रुप बंद कर दिया। जिसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। मामले में उन्होंने थाना साइबर क्राइम में तहरीर दी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में थाना साइबर क्राइम में अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिन-जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। उनकी जानकारी की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?

  • अलर्ट रहें
अनजान नंबरों से आने वाले कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।

वैरिफाई करें

कॉलर के किसी भी दावे की पुष्टि के लिए संबंधित विभाग के अफसरों से सीधे बात करें।

  • निजी जानकारी न दें

बैंक डिटेल, आधार नंबर या कोई और पर्सनल डेटा शेयर न करें।

  • दबाव में न आएं
कॉलर धमकी दे तो परेशान न हों। ठग डर का ही फायदा उठाते हैं।

पुलिस को सूचना दें

अगर किसी ठग के जाल में फंस जाएं तो तुरंत पुलिस और साइबर क्राइम में संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: UP के दारोगा की हिम्मत देखिए, दुष्कर्म पीड़िता से बोला- फैसला नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा

यह भी पढ़ें: Delhi Cyber Fraud: रिटायर्ड इंजीनियर साइबर ठगी का शिकार, 10 करोड़ से ज्यादा का लगा चूना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।