सुनवाई होगी आसान, हापुड़ के लोगों को अब नहीं जाना होगा लखनऊ, जल्द मिलेगी चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क 1098 की कमान
हापुड़ जिले के लोगों को सरकार और प्रशासन बहुत जल्द एक लाभ देने जा रही है। जिससे तत्काल शिकायतकर्ता को मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी। इससे पहले हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतें लखनऊ जाती थीं। जो अब ऐसा नहीं होगा। जिलों को जल्दी ही चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क 1098 मिलने वाला है। इसके मिल जाने मात्र से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ होगा।
केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ जिले को जल्द ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 (Child Helpline Desk 1098) की सौगात मिलने वाली है। जिसके बाद शिकायतें लखनऊ नहीं बल्कि, जिले में गढ़ रोड स्थिति सखी वन स्टाप सेंटर पर स्थापित होने वाली हेल्पलाइन डेस्क पर सीधे पहुंचेंगी।
जिससे तत्काल शिकायतकर्ता को मदद उपलब्ध कराई जा सकेगी। बता दें कि अभी तक प्रदेशभर में जिला स्तर पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के लिए कोई अलग से हेल्प डेस्क नहीं है। शासन की मंशा के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में नई व्यवस्था शुरू की जा रही है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि प्रदेशभर में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के लिए कोई अलग से जिला स्तर पर हेल्प डेस्क नहीं है। हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतें पहले लखनऊ जाती थीं। जहां से उनके संबंध में जिला स्तर पर जानकारी दी जाती थी।
इस प्रक्रिया में न केवल कई बार देरी हो जाती है, बल्कि बाल संरक्षण अधिकारी के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं होने की वजह से ज्यादातर शिकायतों पर समय रहते कदम उठाना भी संभव नहीं हो पाता था। शासन की मंशा के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग ने अलग से चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया है।
जिले में गढ़ रोड स्थित सखी वन स्टाप सेंटर पर हेल्पलाइन डेस्क स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देश में हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। तीन शिफ्टों में दो-दो कर्मचारी 24 घंटे हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात किए जाएंगे।
अभिषेक त्यागी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति। जागरण
महिला एवं बाल विकास विभाग खुद ही जिला मुख्यालयों पर चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क का संचालन भी करेगा। अब शिकायतकर्ता की काल लखनऊ न जाकर सीधा जिला स्तर पर स्थापित कर्मचारियों के पास पहुंचेगी।जिनपर तत्परता से अधिकारी संज्ञान ले सकेंगे और बच्चों के राहत एवं बचाव के साथ उन्हें उस मुसीबत से निकालने के लिए तत्परता से प्रभावी कदम उठा सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।