Move to Jagran APP

UP News: हरदोई में रेलवे स्टेशन पर गिरा युवक, फिर उठा नहीं; परिजन बोले- पत्नी ने बेटे को जहर दिया

हरदोई में मौसेरी भाभी से शादी करने के एक माह बाद युवक की मौत हो गई। युवक का शव स्टेशन के पास से बरामद हुआ जब वह पत्नी के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए घर से निकला था। परिजनों ने पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया है। पत्नी का कहना है कि शराब पीने के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

By sandeep kumar pandey Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:14 PM (IST)
Hero Image
परिजनों ने युवक की पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
जागरण संवाददाता, हरदोई। हरदोई में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया। युवक की शादी एक महीने पहले मौसेरी भाभी से हुई थी। उसकी पत्नी का कहना है कि सोमवार शाम चंडीगढ़ जाते समय हरदोई स्टेशन के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, मृतक युवक के भाई ने मौसेरी भाभी पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

चंडीगढ़ जाने के लिए निकले थे पति-पत्नी

कछौना के ग्राम नोनहारा के रहने वाले सचिन चंडीगढ़ में मजदूरी करते थे। परिजनों के अनुसार, एक माह पहले मौसेरी भाभी मधुबाला को लेकर सचिन दिल्ली चले गए थे। इसके बाद चड़ीगढ़ जाकर दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। कुछ दिन पहले दोनों गांव आए थे। सोमवार की शाम दोनों फिर चडीगढ़ जाने के लिए निकले थे, लेकिन चंडीगढ़ नहीं पहुंचे।

इसे भी पढ़ें- पुल‍िस चौकी के बाथरूम में मह‍िला संग रंगरेल‍ियां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुल‍िसकर्मी! VIDEO वायरल

अस्पताल पहुंचने से पहले युवक ने तोड़ा दम

परिजनों का कहना है कि सचिन की पत्नी मधुबाला ने बताया कि हरदोई स्टेशन के पास सचिन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मधुबाला ने लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां सचिन ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने पत्नी पर जहर देने का लगाया आरोप

इसके बाद मधुबाला ने घरवालों को सूचना दी। सचिन के बड़े भाई दीपक माैके पर आ गए। बड़े भाई ने मौैसेरी भाभी पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

पत्नी बोली- शराब पीने के बाद बेहोश हो गया था

उधर, मधुबाला का कहना है कि सचिन उसे स्टेशन के पास उतारकर चला गया था। कुछ देर बाद नशे की हालत में आया। पूछने पर उसने शराब पीने की बात कही और बेहोश हो गया। मधुबाला उसे लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का कर रही इंतजार

इस संबंध में शहर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि सचिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। उस संबंध में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई में बड़ा हादसा, DCM की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।