Move to Jagran APP

यूपी उपचुनाव से पहले अब्‍दुल्‍ला आजम से म‍िलने हरदोई जेल पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर, कर द‍िया ये बड़ा एलान

नगीना सांसद चंद्रशेखर ने हरदोई जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से सोमवार की सुबह मुलाकात की। जेल के बाहर आने पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एक परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान किया जा रहा है लेकिन लोग तमाशा देख रहे हैं। उन्होंने अपनी मुलाकात को पारिवारिक मुलाकात बताया।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
भीम आर्मी चीफ व नगीना सांसद चंद्रशेखर।- फाइल फोटो
जागरण टीम, हरदोई। भीम आर्मी चीफ व नगीना सांसद चंद्रशेखर ने हरदोई जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से सोमवार की सुबह मुलाकात कर एक नए सियासी समीकरण बनाने का प्रयास किया। हालांकि, उन्होंने अपनी मुलाकात को पारिवारिक मुलाकात बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि जो लोग तमाशा देख रहे हैं, वह ठीक नहीं है। वह आजम खां के परिवार की लड़ाई में उनके साथ हैं और सड़क से लेकर संसद तक इसे लड़ेंगे।

सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे जिला कारागार पहुंचे सांसद चंद्र शेखर ने करीब पौन घंटे तक अब्दुल्ला आजम से जेल में मुलाकात की। जेल के बाहर आने पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि एक परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान किया जा रहा है, लेकिन लोग तमाशा देख रहे हैं। वह लोग कौन है, उन्होंने तुरंत ही स्पष्ट भी किया और कहा कि अखिलेश यादव परिवार के साथ है और अच्छे नेता है। मैं उन लोगों की बात कर रहा हूं जो यह जानते हैं कि परिवार निर्दोष है, फिर भी साथ नहीं आ रहे हैं।

आजम पर‍िवार क साथ हूं: चंद्रशेखर

आजम खां के परिवार से पारिवारिक रिश्ते बताते हुए उन्होंने कहा कि हर मुसीबत में यह परिवार उनके साथ रहा है और वह स्वयं आजम परिवार के साथ में हैं। इस परिवार की लड़ाई को वह सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे। जो लोग और अधिकारी जुल्म कर रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहते हैं कि संकट के बादल छटने पर उनसे भी हिसाब लिया जाएगा।

उपचुनाव के दौरान मुलाकात पर क्‍या बोले चंद्रशेखर

उपचुनाव के दौरान मुलाकात पर पत्रकारों द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसे किसी भी रूप में लिया जाए, लेकिन वह पारिवारिक रूप में आए हैं। सांसद चंद्रशेखर ने जेल के बाहर हरदोई में रहने वाले ही अब्दुल्ला आजम के मौसा व मौसी से बातचीत की, कहा कि अब्दुल्ला आजम शेर है और उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। जेल में मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने अंबेडकर पार्क स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: 'सपा अपराधी, दुष्कर्मी और माफिया का प्रोडक्शन हाउस', उपचुनाव प्रचार की रैल‍ी सीएम योगी का वार

यह भी पढ़ें: IAS Transfer in UP: यूपी में चली तबादला एक्‍सप्रेस, योगी सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का क‍िया ट्रांसफर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।