Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में कफ सीरप मामले में कुल फ्रीज हुए 16 खाते, 14 पर SIT की खास नजर

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 10:05 PM (IST)

    जौनपुर में कफ सिरप मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। इनमें से 14 खातों पर एसआईटी की विशेष नजर है। टीम इन ख ...और पढ़ें

    Hero Image

    कफ सीरप मामले में कुल फ्रीज हुए 16 खाते।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। कोडिनयुक्त कफ सीरप की तस्करी के जांच में जुटी विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को और 12 फर्मों के खातों को फ्रीज किया है, जबकि पांच खाते सोमवार को फ्रीज किए गए थे। फिलहाल अब तक कुल 30 खाते चिह्नित किए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रीज किए गए खातों में पूर्वांचल एसोसिएट ढालगर टोला, मिलन ड्रग सेंटर ढालगर टोला, मिलन मेडिकल एजेंसी बलुआघाट, साक्ष्य फार्मा सर्रफराजपुर, स्टार इंटरप्राइजेज दिलाजाक अकबरी मार्केट, श्रीमेडिकल एजेंसी मुुरादगंज, हर्ष मेडिकल एजेंसी गोपाल कटरा ढालगर टोला, ब्रदी नाथ फार्मेसी कटघरा नईगंज और निगम मेडिकल एजेंसी ओलन्दगंज को फ्रीज किया गया।

    इसके अलावा, एसएन मेडिकल एजेंसी मुफ्ती मोहल्ला, आकाश मेडिकल एजेंसी शकरमंडी, मनीष मेडिकल एजेंसी विशेषरपुर चौकिया के अलावा फर्मों के प्रोपराइटर व आरोपित अंकित श्रीवास्तव, देवेश निगम, अंकुल मौर्य, विवेक यादव, अमर पांडेय व अरुण प्रकाश मौर्या का व्यक्तिगत खाता भी फ्रीज किया गया है।

    एसआईटी का नेतृत्व कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि फर्मों के साथ ही कुछ आरोपितों के व्यक्तिगत खातों को फ्रीज किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया जारी है। बुधवार सुबह तक कुल 30 खाते फ्रीज करा दिए जाएंगे।